पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक पर अमेरिका का पहला बयान, जानें क्या कहा?

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक पर अमेरिका का पहला बयान, जानें क्या कहा?


Pakistan Train Hijack: इस्लामाबाद स्थित (US Embassy) अमेरिकी दूतावास ने बुधवार (12 मार्च, 2025) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले की कड़ी निंदा की है. अमेरिकी दूतावास ने (X) पर किए गए पोस्ट में कहा, ‘बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उन्होंने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया है और बंधकों को बलूचिस्तान के कच्छी में रखा गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी को अमेरिका ने आतंकी संगठनों की सूची में डाल रखा है. पोस्ट में कहा गया, ‘हम पीड़ितों और इस भयावह कृत्य से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करते हैं.

‘हम पाकिस्तान के साथ खड़े हैं’
अमेरिकी दूतावास ने पोस्ट कर कहा, ‘पाकिस्तानी लोगों को हिंसा और भय से मुक्त जीवन जीने का हक है. संयुक्त राज्य अमेरिका अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के पाकिस्तान के प्रयासों में उसका दृढ़ भागीदार बना रहेगा. हम इस कठिन समय में पाकिस्तान के साथ एकजुटता से खड़े हैं’.

पाकिस्तानी मीडिया में बड़ा दावा
इस मामले में अभी ताजा अपडेट ये है कि पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल डॉन के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने ट्रेन में मौजूद बीएलए के सभी लड़कों को मार गिराया है और बताया जा रहा है कि अब बंधकों को निकालने का काम जारी है.

BLA ने इससे पहले पाकिस्तान की सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि बीएलए कैदियों की अदला-बदली के लिए वो तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान की सरकार की तरफ से अभी तक बीएलए से बातचीत को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

बलूचिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को बीएलए ने हाईजैक किया. पाकिस्तान में ट्रेन हाजैक की खबर ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया. जाफर एक्सप्रेस में लगभग 450 यात्री सवार थे. ट्रेन अपहरण की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया कि उन्होंने कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रिहा कर दिया.

ये भी पढ़ें:

‘सभी BLA लड़ाके मारे गए, बंधकों को निकालने का काम जारी’, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक मामले में PAK मीडिया का दावा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *