Asim Munir Pakistan: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ताकत देश में बढ़ती जा रही है. मुनीर को हाल ही में फील्ड मार्शल भी बनाया गया था. अब खबर है कि मुनीर तख्तापलट की फिराक में है. मुनीर और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. जरदारी और मुनीर कई मुद्दों को लेकर एक-दूसरे से असहमत हैं, जिसका असर आने वाले वक्त में दिख सकता है.
आसिम मुनीर पाकिस्तान के दूसरे फील्ड मार्शल हैं. उनसे पहले अयूब खान को फील्ड मार्शल बनाया गया था. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुनीर और जरदारी के बीच तनाव बढ़ गया है. फर्स्टपोस्ट की एक खबर के मुताबिक जरदारी और मुनीर के बीच सीनियर ऑफीशियल्स की पोस्टिंग और विदेश नीति को लेकर नाराजगी चल रही है. मुनीर अब राष्ट्रपति जरदारी को हटाने की कोशिश में है. हालांकि अभी तक किसी सार्वजनिक मंच से इस तरह का बयान सामने नहीं आया है.
मुनीर और ट्रंप की मुलाकात का जरदारी पर क्या पड़ा असर
फील्ड मार्शल मुनीर हाल ही में व्हाइट हाउस गए थे. उन्होंने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. ट्रंप से मुलाकात के बाद मुनीर का आत्मविश्वास और बढ़ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे सरकारी फैसलों में दखलअंदाजी करने लगे हैं. मुनीर का यह तरीका जरदारी और सरकार दोनों को ही पसंद नहीं आ रहा है.
अपडेट जारी है…