Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इसका नुकसान भारत और पाकिस्तान के नागरिकों को भी हो रहा है. भारत ने पाकिस्तानी वीजा पर रह रहे नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है. अभी तक काफी पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं. राजौरी के अंजुम तनवीर ने पाकिस्तानी लड़की से शादी की है. अब तनवीर अपनी पत्नी को लेकर परेशान हैं. उन्होंने सरकार से पत्नी की वापसी के लिए गुहार लगाई है.
एएनआई से बात करते हुए राजौरी के अंजुम तनवीर ने कहा, ”मेरी शादी 2020 में हुई थी. मेरी पत्नी कानूनी तौर पर वीजा के साथ रहती हैं. हम हर साल वीजा के लिए एप्लाई करते थे और वो आगे बढ़ जाता था. लेकिन इस बार सरकार ने पहलगाम हमले के बाद इस पर रोक लगा दी है. मेरी पत्नी पाकिस्तान लौट गई हैं. पहलगाम आतंकी हमले का हमें भी दुख है. हम सब भारत के साथ हैं. हम हमेशा आर्मी का सहयोग करते रहे हैं.” तनवीर ने कहा कि सरकार हमें आर्मी में भर्ती कर दे, हम लड़ेंगे.
गर्भवती को वापस बुलाने के लिए तनवीर ने लगाई गुहार
तनवीर ने गर्भवती पत्नी का जिक्र करते हुए कहा, ”सरकार ने ये जो फैसला लिया है, बिल्कुल गलत है. जो गैरकानूनी रूप से रह रहे थे उनके लिए ठीक है, लेकिन जो परिवार वाले हैं उनके लिए गलत है. मेरी बच्ची रो रही है और वो बीमार है. मुझे बहुत मुश्किल हो रही है. आपको पाकिस्तान से जंग करनी है, कीजिए, हम साथ हैं. बस एक फैमिली मेंबर (पत्नी) को छोड़कर पाकिस्तान से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने हिन्दुस्तान का नमक खाया है, हम किसी और की तरफ कैसे हो सकते हैं. सरकार को इस पर सोचना चाहिए. मेरी पत्नी गर्भवती हैं, अगर कुछ होता है तो सरकार का कसूर होगा.”
पहलगाम आतंकी हमले ने बढ़ाया तनाव
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. इसके बाद से सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. इस सिलसिले में पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : सुलह करवाने के लिए फिर भारत के दोस्त रूस के पास पहुंच गया पाकिस्तान, याद दिलाया ताशकंद