पाकिस्तान में बस पर बड़ा हमला, पहचान पूछकर 9 लोगों को गोलियों से भूना

पाकिस्तान में बस पर बड़ा हमला, पहचान पूछकर 9 लोगों को गोलियों से भूना


पाकिस्तान में एक बस पर बड़ा अटैक हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने 9 लोगों को पहचान के बारे में पूछकर गोलियों से भून दिया. बस अटैक में मारे गए सभी यात्री पाकिस्तान के पंजाब से थे. वे क्वेटा से लाहौर जा रहे थे, लेकिन बलूचिस्तान के झोब इलाके में बंदूकधारियों ने बस पर हमला कर दिया.

बलूचिस्तान का इलाका काफी अशांत है और यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने बताया कि बदूंकधारियों ने नेशनल हाईवे पर झोब इलाके में एक बस को रोका और फिर यात्रियों से उनकी पहचान पूछी. इसके बाद 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. नावेद आलम ने बताया कि सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सरकार की तरफ से क्या आया बयान

बस अटैक की घटना की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान और बलूचिस्तान में बलोच संगठनों ने इस तरह के अटैक किए हैं. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकी घटना करार दिया है. उन्होंने कहा, आतंकियों ने यात्रियों को बस उतारा और फिर पहचान के बारे में पूछा. उन्होंने 9 मासूमों की हत्या कर दी.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को कर लिया था हाईजैक

इसी साल मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री थे. दावा किया गया था बलोच आर्मी ने यात्रियों के साथ-साथ कुछ पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को भी बंधक बना लिया था. इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि क्वेटा और मस्तुंग समेत कुछ जगहों पर तीन बंदूकधारियों ने अटैक कर दिया है, लेकिन बलूच सरकार के प्रवक्ता रिंद ने कहा है कि सभी हमलों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *