Pakistan Beggars Business Model: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग आपको दुनिया किसी भी कोने में या फिर सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगते हुए दिख जाएंगे. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि पाकिस्तान के सभी भिखारी वहां पर भीख मजबूरी की वजह से ही मांगते हैं. बल्कि, वहां पर भीख इतना बड़ा कारोबार का रुप ले चुका है कि वहां के संपन्न लोग भी इसे एक प्रोफेशन के तौर पर अपना रहे हैं. भीख मांगना पाकिस्तान में आज एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि इस्लामाबाद ने आधिकारिक तौर अपने संसद में बताया कि साल 2024 से अब तक करीब 5000 पाकिस्तानी भिखारियों को वापस अपने देश में भेजा गया है.
पाकिस्तान में भीख का बड़ा कारोबार
इस साल फरवरी में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पेशे से डॉक्टर एक महिला ने दावा किया था कि उसकी शादी के कुछ महीने के बाद उसे पता चला कि उसके ससुराल में आलीशन मकान, एसयूवी, स्वीमिंग पुल और अन्य आलीशान सामान भीख के पैसों से खरीदा गया था. इसलिए उनकी शादी एक शाही भिखारी परिवार में हुई है.
सबसे खास बात ये है कि पाकिस्तान में दो तरह के भिखारी पाए जाते हैं. एक वो जो वहीं पर भीख मांगकर अपना गुजारा किसी तरह से करते हैं. जबकि वहां पर दूसरे भिखारी वो हैं जिनके बड़े सपने हैं होते है. ऐसे भिखारी पाकिस्तान छोड़कर दूसरे देशों में भीख मांगने के लिए चले जाते हैं. वहां पर वे भीख से काफी पैसे बना लेते हैं. ये सारा एक कारोबार के मॉडल पर चलता है. आज इस भीख के मॉडल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
व्यवसाय का नया मॉडल
जिस तरह के मार्केटिंग के लिए खास स्किल्स की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह से पाकिस्तान के लोग इस पेशे को अपना कर भीख मांग रहे हैं. जिस तरह से कंपनियां अपने सामानों को ग्राहकों को बेचने के लिए खास रणनीति बनाती है, ठीक उसी तरह से भिखारी खास तरीके के ड्रेस पहनकर, अलग लुक में नजर आते हैं, ताकि सामने वालों का ध्यान खींचा जा सके, उसकी भावनाओं को छूआ जा सके.
हाल में पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि सबसे ज्यादा 4,498 भिखारी सऊदी अरब से वापस भेजे गए हैं. ऐसे में जब ये सबकुछ सामने आ चुका है तो अब सवाल ये उठता है कि पाकिस्तान अब भारत के रक्षा मंत्री के उस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि जहां पाकिस्तान खड़ा होता है, भिखारियों की लाइन वहीं से शुरू हो जाती है.