पाकिस्तान के पंजाब सरकार ने मरियम नवाज के नेतृत्व में सीएम पंजाब लैपटॉप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. इस योजना का मकसद होनहार छात्रों को तकनीकी उपकरणों से लैस करना है.

Tribune की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब सरकार के तहत 110,000 छात्रों को न्यू जनरेशन के कोर i7 लैपटॉप दिए जाएंगे, जिनमें अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 2,000 लैपटॉप आरक्षित हैं.

पाकिस्तान में ये योजना उन छात्रों के लिए शुरू की गई है, जिन्होंने अपनी मैट्रिक या इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की है. इस योजना के तहत बीएस के पहले और दूसरे सेमेस्टर के छात्रों को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है.

पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री राणा सिकंदर हयात ने इस योजना की घोषणा करते हुए बताया कि यह छात्रों की शैक्षिक यात्रा को डिजिटल रूप से सक्षम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

पाकिस्तान में लैपटॉप वाली योजना यूपी के स्कीम के तर्ज पर ही है. बता दें कि यूपी में अखिलेश यादव की तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2012 और वर्ष 2016 के बीच 16 लाख से अधिक लैपटॉप बांटे थे.

पाकिस्तान में 110,000 छात्रों को लैपटॉप बांटे जाएंगे, जो जनरेशन 13, कोर i7 स्पेसिफिकेशन से लैस होगी. इसमं 2 हजार लैपटॉप अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आरक्षित किए गए हैं.

बीएस के पहले या दूसरे सेमेस्टर के छात्र को लैपटॉप दिया जाएगा, जिन्होंने 65 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास की है. मेडिकल और डेंटल कॉलेज के वैसे छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा, जिन्होंने 80 फीसदी अंक हासिल किया हो.

इस योजना के तहत अलग-अलग शैक्षिक क्षेत्रों के छात्रों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. इसमें 20,000 लैपटॉप विश्वविद्यालय के छात्रों को, 14,000 कॉलेज के छात्र, 4,000 तकनीकी और कृषि कॉलेज के छात्र, 2,000 मेडिकल और डेंटल कॉलेज के छात्र और 32 फीसदी लैपटॉप दक्षिण पंजाब के छात्रों को आवंटित किया जाएगा.

इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cmlaptophed.punjab.gov.pk पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को अपनी जानकारी, शिक्षा के प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
Published at : 04 Mar 2025 02:04 PM (IST)