पाकिस्तान रेलवे में ट्रेन ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी? जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

पाकिस्तान रेलवे में ट्रेन ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी? जानकर आप भी रह जाएंगे दंग


पाकिस्तान रेलवे इन दिनों चर्चा में है. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार (11 मार्च) को संदिग्ध बलूच उग्रवादियों ने एक यात्री ट्रेन पर हमला कर दिया, जिसमें कई यात्री घायल हो गए. हमलावरों का दावा है कि उन्होंने 100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. आइए हम आपको बताते हैं कि पाक रेलवे के ड्राइवर को कितनी सैलरी मिलती है. 

पाकिस्तान में ट्रेन ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान रेलवे में एक ट्रेन ड्राइवर की औसत सैलरी 16,710 से 43,936 पाकिस्तानी रुपये प्रति माह होती है. यह वेतन उनके अनुभव, ग्रेड और ड्यूटी के प्रकार पर निर्भर करता है. वहीं, ओवरटाइम और अन्य भत्तों को जोड़ने के बाद यह सैलरी और भी बढ़ सकती है. अनुभव के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है.

अन्य भत्ते और सुविधाएं

ट्रेन ड्राइवरों को सैलरी के अलावा कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं, जिनमें यात्रा भत्ता, मेडिकल सुविधाएं और पेंशन योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा, अनुभवी और वरिष्ठ ट्रेन ड्राइवरों को प्रमोशन के बाद बेहतर वेतन मिलता है.

वेतन बढ़ाने की मांग

हाल ही में पाकिस्तान रेलवे के कर्मचारियों ने अपनी सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी की मांग उठाई है. उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण मौजूदा वेतन पर्याप्त नहीं है और सरकार को इसे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए.

अन्य देशों से तुलना

अगर पाकिस्तान में ट्रेन ड्राइवरों के वेतन की तुलना भारत या अन्य देशों से करें तो यह काफी कम है. भारत में रेलवे ड्राइवरों को शुरुआती सैलरी 50,000 से 80,000 रुपये (लगभग 180,000 पाकिस्तानी रुपये) मिलती है, जो अनुभव के साथ बढ़ती रहती है.

ये हुई है पाकिस्तान में घटना 

अधिकारियों के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन, जिसमें लगभग 500 यात्री सवार थे, क्वेटा से पेशावर की ओर जा रही थी. जब ट्रेन गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच पहुंची, तो बंदूकधारियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले के कारण यात्रियों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई थी.

बुधवार को पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सुरक्षाबलों ने अब तक 155 बंधकों को सुरक्षित बचा लिया है. इस बचाव अभियान के दौरान बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) के 27 उग्रवादियों को मार गिराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं कर लिया जाता, तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बाकी बंधकों को छुड़ाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack Live: पाक सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 लड़ाके ढेर; BLA का दावा- 30 जवान भी मारे गए

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *