पाकिस्तान से कनेक्शन के आरोपों पर गौरव गोगोई का आया जवाब, कहा- ‘अगर कुछ गलत किया तो…’

पाकिस्तान से कनेक्शन के आरोपों पर गौरव गोगोई का आया जवाब, कहा- ‘अगर कुछ गलत किया तो…’


Gaurav Gogoi On Assam CM: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की ओर से कांग्रेस नेता गौरव गोगई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवालों पर गौरव गोगोई ने सफाई दी है. इस पर गौरव गोगोई ने कहा कि कुछ बातें साफ करना जरूरी है. मेरी पत्नी पब्लिक पॉलिसी की जानी-मानी विशेषज्ञ है. वह आज से लगभग 14-15 साल पहले एक साल के लिए इंडिया आशिया प्रोजेक्ट से जुड़ी थी, जो दक्षिण एशिया के लिए काम कर रहा था. उसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में 1 साल पाकिस्तान में रही और उसके बाद भारत आयी और उस प्रोजेक्ट के बाद उन्होंने कहीं दूसरी जगह नौकरी ले ली.

गौरव गोगोई ने आगे जानकारी देते हुये कहा कि मैं भी 2013 में एक बार पाकिस्तान गया हूं. इसको लेकर वो बार-बार बयान दे रहे है. वो लोग रूटिंग मानहानि जैसा काम कर रहे हैं. इस बात को लेकर बार-बार सी ग्रेड बॉलीवुड सिनेमा बना रहे हैं. जिसका रिलीज डेट 10 सितंबर को दिया है और ये पूरी फ्लॉप फिल्म होगी.

मेरा जो भी बायोडाटा है वह सबके पास है- गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा कि असम के लोगों को यह सब पता है. हमारा उल्टा सवाल है, अगर मेरी पत्नी या मैंने कुछ गैरकानूनी किया है तो पिछले 11 सालों से किसकी सरकार है. पिछले 11 सालों में केंद्रीय सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी क्या कर रही हैं. सभी को पता है कि कोई उस पार जाता है तो कितनी जांच होती है और जब वो वापस आता है तो कितनी जांच होती है. मैं विपक्षी दल का नेता हूं, सदन में बेबाकी से अपनी बात रखता हूं. मेरा जो भी बायोडाटा है वह सबके पास है. 

रा ने कोई बॉडी डबल देख लिया होगा- गौरव गोगोई
इसके अलावा गौरव गोगोई ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री जो मुझे दूसरे देश से जोड़ते हैं, मेरे जासूस होने जैसी बातें करते हैं. उन्होने शायद मेरा कोई बॉडी डबल देख लिया होगा. हिमंत बिस्वा सरमा पर आक्रमक तौर पर हमला करते हुये गौरव गोगोई ने कहा कि राज्य की राजनीति में मेरी भूमिका कम ही रही है. राष्ट्रीय राजनीति में ज़्यादा रही है. डिलिमिटेशन के दौरान मेरी ही लोकसभा के दो टुकड़े किये गये. जो बातें वो मेरे बारे में कह रहे है, उससे उन्होंने मेरा कद काफ़ी ऊंचा कर दिया. जिन लोगों को मन में इस बात का भ्रम था कि  में राज्य की राजनीति में ज़्यादा सक्रिय नहीं हूं, असम के मुख्यमंत्री ने ही बार-बार पर मुझपर सवाल उठाकर, लोगों के उस भ्रम को तोड़ दिया है. उन पर मानहानि क्या करना, उनका पार्टी ही मानहानि है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *