एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK Asia Cup) पर घमासान मचा है. संसद में असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर कड़ी आपत्ति जता चुके हैं. भारत के हर गली-मोहल्ले में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का विरोध हो रहा है. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर अपनी पॉलिसी में बदलाव नहीं किया है. वहीं अब एशिया कप में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है.
इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी का कहना है कि बोर्ड और सरकार की पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस अधिकारी ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज या मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन बहुपक्षीय कम्पटीशन की बात आती है तो हमारे पास सरकार की अनुमति है. हमने एशिया कप को लेकर सरकार से सलाह मांगी थी, चूंकि मैच भारत में नहीं हो रहा है इसलिए सरकार की तरफ से हमें मैच के लिए हरी झंडी मिल गई है.”
एशिया कप पर क्या है पूरा विवाद?
अभी पहलगाम आतंकी हमले को करीब 3 महीने ही बीते हैं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद से ही भारतीय लोगों में पड़ोसी देश के खिलाफ रोष है, उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसमें पाकिस्तान में मौजूद कई सारे आतंकी ठिकानों पर बमबारी भी की गई. इस घटना से अभी भारतवासी उबरे भी नहीं थे, तभी एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो जाता है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता है.
इस मामले के चर्चा में आने का एक मुख्य कारण WCL 2025 भी है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला था, लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया था, नतीजन उस मैच को रद्द कर दिया गया. इस घटना का एशिया कप पर भी असर पड़ा है. WCL के मैच की तरह एशिया कप में भी बहरत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग चरम पर है.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट में कैसे होती है टीमों की कमाई? एक साल में इतना कमा लेता है BCCI; रकम होश उड़ा देगी