‘पाकिस्तान से युद्ध का मकसद क्यों नहीं था… PoK आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे?’ गौरव गोगोई ने संसद

‘पाकिस्तान से युद्ध का मकसद क्यों नहीं था… PoK आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे?’ गौरव गोगोई ने संसद


लोकसभा में सोमवार (28 जुलाई, 2025) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल किया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने यह नहीं बताया कि आतंकवादी पहलगाम में कैसे आए?

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा, ‘सदन में सच्चाई सामने आनी चाहिए, चाहे वह ‘पहलगाम आतंकी हमले’ की हो या ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की या फिर ‘विदेश नीति’ की, सभी सच्चाई सामने आनी चाहिए.’

किसने दी आतंकियों को पनाह?

उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने आज बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने यह नहीं कहा कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी कैसे आए? कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कर दी? रक्षा मंत्री भले न बताएं, लेकिन हम विपक्ष में होने के नाते देशहित में सवाल पूछेंगे.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार से सवाल भी किया. उन्होंने कहा, ‘देश जानना चाहता है, 100 दिन बीतने के बाद भी सरकार पहलगाम के दहशतगर्दों को क्यों नहीं पकड़ पाई? पहलगाम के आतंकियों को किसने पनाह दी, किसने जानकारी दी? पहलगाम के आतंकियों को फरार होने में किसने मदद की?’

‘पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे?’

गौरव गोगोई ने कहा, ‘100 दिन बीत गए, लेकिन सरकार के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है. सरकार के पास ड्रोन, पेगासस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ है, वहां गृहमंत्री कुछ दिन पहले ही गए थे, लेकिन फिर भी आप किसी को पकड़ नहीं पाए, ये कैसा बंदोबस्त था?’

गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था. मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों नहीं था? पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे? हमें संदेश मिलता है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान हमारे पास हैं. हालांकि सीडीएस को कहना पड़ा कि हमारे लड़ाकू जहाज रेंज में नहीं जा सकते. हमें सरकार से इन सब पर जानकारी चाहिए.’ 

गृह मंत्री को लेनी चाहिए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी: गोगोई 

उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री कई बार कह चुके हैं कि हमने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है, लेकिन इसके बावजूद उरी से लेकर बालाकोट और पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं. गृह मंत्री को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विदेश से आकर बिहार में भाषण दिया, जहां चुनाव होने जा रहे हैं. उनको बिहार के बदले पहलगाम जाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन महादेव: भारतीय सेना ने ले लिया बदला, पहलगाम हमले में शामिल आतंकी सुलेमान और यासिर ढेर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *