‘पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले नहीं कर सकते असम का नेतृत्व’, अमित शाह का गौरव गोगोई पर तंज

‘पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले नहीं कर सकते असम का नेतृत्व’, अमित शाह का गौरव गोगोई पर तंज


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को असम कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा के विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते जो बार-बार पाकिस्तान जाते हैं. शाह ने स्पष्ट तौर पर यह बात गौरव गोगोई के पाकिस्तान के साथ कथित संबंधों की ओर इशारा करते हुए कही.

असम के गुवाहाटी में पंचायत प्रतिनिधियों की आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले साल मार्च-अप्रैल महीने में होने वाले असम विधानसभा चुनाव के लिए ‘युद्ध का बिगुल’ फूंका और कहा कि राज्य का प्रतिनिधित्व ऐसे नेता नहीं कर सकते जो घुसपैठियों और अतिक्रमणकारियों के प्रति सहानुभूति रखते हों.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में अनेक विकास कार्य किए हैं और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उस विकास को राज्य के घर-घर तक पहुंचाया है. इन कार्यों की बदौलत, भाजपा के नेतृत्व वाला राजग (NDA) अगले साल लगातार तीसरी बार असम में सरकार बनाएगा.’

BJP गौरव गोगोई की पत्नी पर ISI एजेंट होने का लगा रही आरोप

विपक्षी कांग्रेस की आलोचना करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘असम का प्रतिनिधित्व घुसपैठियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले और अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले लोग नहीं कर सकते हैं. जो लोग अक्सर पाकिस्तान जाते हैं, वो असम के लोगों का नेतृत्व नहीं कर सकते.’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और BJP लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कथित संबंधों को लेकर हमला बोलते रहे हैं. सरमा ने दावा किया था कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की थी.

असम सरकार ने घुसपैठियों से मुक्त कराई 1,29,548 एकड़ जमीन- शाह

शाह ने कहा, ‘घुसपैठियों ने हमारी हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया. भाजपा सरकार ने हर जगह से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, लेकिन गौरव गोगोई ने इसका विरोध किया. असम सरकार ने घुसपैठियों के अतिक्रमण से 1,29,548 एकड़ जमीन मुक्त कराई है. भाजपा ने घुसपैठियों को बाहर निकालकर श्रीमंत शंकरदेव और महापुरुष माधवदेव के सत्रों (वैष्णव मठों) की पवित्रता को बहाल किया है.’

असम के पंचायतों में कांग्रेस दूरबीन से देखने पर भी नहीं मिलेगी- शाह

उन्होंने यह भी दावा किया कि असम में भाजपा सरकार ने घुसपैठियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया, जो हमारी बेटियों से शादी करते थे. हाल के ग्रामीण चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में शाह ने कहा, ‘यदि आप असम पंचायतों में कांग्रेस को ढूंढ़ना चाहें तो आप उन्हें दूरबीन से भी नहीं ढूंढ़ पाएंगे.’

यह भी पढ़ेंः ‘क्या अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिका की तरह सीमा पर बनाना चाहते हैं दीवार’, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *