पाक की मदद करने वाले तुर्किए और अजरबैजान को लगेगा झटका! CM सुक्खू ने PM मोदी से कर दी बड़ी मांग

पाक की मदद करने वाले तुर्किए और अजरबैजान को लगेगा झटका! CM सुक्खू ने PM मोदी से कर दी बड़ी मांग


CM Sukhvinder Singh Sukhu Meets PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किए और अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया. अब इन दोनों देशों के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करने की अपील की जा रही है.  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि तुर्किए और अज़रबैजान से आने वाले सेब के आयात पर रोक लगाई जाए. यह मांग उन्होंने शनिवार को भारत मंडपम में हुई नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में की.

सीएम सुक्खू ने कहा कि इन देशों से सेब आने की वजह से हिमाचल के बागवानों को घाटा हो रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से देखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि तुर्किए और अजरबैजान से आने वाले सस्ते सेबों के कारण हमारे किसानों को नुकसान हो रहा है. मैंने उनसे इन देशों से सेब के आयात पर रोक लगाने की मांग की. पीएम मोदी ने कहा कि वह देखेंगे कि हिमाचल के बागवानों को किसी तरह का नुकसान न हो.”

सीएम सुक्खू ने केंद्र सरकार से की बड़ी मांग

सीएम सुक्खू ने बैठक में यह भी कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार में केंद्र सरकार को भी सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम एयरपोर्ट विस्तार की लागत का 50% खर्च उठाएंगे, बाकी 50% केंद्र सरकार से मांगा है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बिजली परियोजनाओं को ऋण माफ किया जाता है, उनसे राज्य को 50% रॉयल्टी मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वित्तीय सुधारों के दौर से गुजर रहा है, इसलिए राज्य को केंद्र से आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए.

पीएम मोदी ने राज्यों से की ये अपील

शनिवार को नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से विकसित भारत पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक राज्य, शहर, नगर पालिका और गांव को ‘विकसित’ बनाना होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

‘जैसे अमेरिका ने झेला, उसी तरह भारत भी…’, US में 9/11 मेमोरियल के बाहर बोले शशि थरूर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *