Nishikant Dubey Jammu Kashmir: भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी तनाव की स्थिति है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को भयंकर नुकसान हुआ था. कांग्रेस ने इस ऑपरेशन के बाद भारतीय जनता पार्टी को घेरा था. उसने कई तरह के सवाल उठाए थे. इस बीच बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. निशिकांत दुबे ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के फैसलों पर भी सवाल उठाए हैं.
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसमें जनरल अयूब खान का एक लेटर भी शेयर किया है. निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, ”कश्मीर का सौदा किसने किया? कांग्रेस पार्टी तथा नेहरू-गांधी परिवार के कुछ तथ्य मैं आपके सामने रख रहा हूँ.
- नेहरू-जिन्ना-लियाकत को उकसाकर अमेरिका-ब्रिटेन ने भारत का बँटवारा किया या नहीं? तथ्य आपके सामने है.
- जनरल अयूब के तौर पर सेना का शासन भारत को दबाने के लिए तत्कालीन अमेरिकी सरकार ने किया या नहीं?
- जनरल अयूब की अमेरिकी राष्ट्रपति को लिखा पत्र पढ़िए जिसमें साफ लिखा है कि पाकिस्तान को कश्मीर चाहिए, और लोकसभा में नेहरू जी का वक्तव्य है कि हम अमेरिकी व ब्रिटिश दबाव में पाकिस्तान के साथ कश्मीर का सौदा कर रहे हैं, यानी नेहरू जी पूरा कश्मीर के सौदागर थे? इतिहास बदलना आसान नहीं है, यही तथ्य है.”
निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पाक ने हमारा हिस्सा चीन को दे दिया है. उन्होंने पंडित नेहरू को लेकर कहा कि उन्हें इस बात को लेकर जानकारी ही नहीं थी कि अक्साई चीन नाम की जगह कोई जगह भारत में है. उन्होंने एक्स पर इसको लेकर एक दूसरी पोस्ट शेयर की है.
कश्मीर का सौदा किसने किया?
कांग्रेस पार्टी तथा नेहरु -गॉंधी परिवार के कुछ तथ्य मैं आपके सामने रख रहा हूँ
1. नेहरु- जिन्ना- लियाकत को उकसाकर अमेरिका-ब्रिटेन ने भारत का बँटवारा किया या नहीं? तथ्य आपके सामने है
2. जनरल अयूब के तौर पर सेना का शासन भारत को दबाने के लिए तत्कालीन… pic.twitter.com/10xjs5XDaA
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 2, 2025
मूर्ख कौन?, देश बेचने वाला कौन
1. 1963 में लोकसभा में प्रधानमंत्री नेहरु जी ने कहा उनको चीन के भारतीय भूभाग अक्साई चीन के क़ब्ज़े के पहले यह पता ही नहीं था कि इस नाम से भारत का कोई क्षेत्र है?
2. नेहरु जी ने लोकसभा में कहा कि अखंड भारत घटिया सोच है और पाकिस्तान के साथ बातचीत चल… pic.twitter.com/kgzaBObM9U
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 2, 2025