पीएम मोदी की खुशामद में जुटा व्हाइट हाउस! ट्रेड डील से पहले कहा – ‘ट्रंप के साथ अच्छे रिश्ते’

पीएम मोदी की खुशामद में जुटा व्हाइट हाउस! ट्रेड डील से पहले कहा – ‘ट्रंप के साथ अच्छे रिश्ते’


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर हाल ही में कहा था कि बहुत अच्छा समझौता होने वाला है. अब व्हाइट हाउस ने भी भारत को लेकर बयान जारी किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक रणनीतिक सहयोगी के रूप में भारत की भूमिका की तारीफ की है. व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रंप के साथ काफी अच्छा रिश्ता है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बात की. एएनआई की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ”भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक बहुत ही रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है और राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और वे इसे आगे भी बनाए रखेंगे.”

व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को लेकर उस वक्त कमेंट किया जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे. उन्होंने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में “आतंकवाद की मानवीय लागत” नामक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य आतंकवाद की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित करना है. क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक डिप्लोमेटिक पार्टनरशिप है. यह एक स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

भारत-अमेरिका के बीच होने वाली है ट्रेड डील

राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच बड़ी और अच्छी साझेदारी होने वाली है. इस पर भारत सरकार ने भी रुख साफ कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत, अमेरिका के साथ साझेदारी जरूर करेगा, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी होंगी. भारत-अमेरिका के बीच कई क्षेत्रों को लेकर व्यापारिक समझौता हो सकता है. इसमें आईटी, ऑटोमोबाइल और भी कई क्षेत्र शामिल हैं. भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर जल्द बड़ा अपडेट मिल सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *