पुतिन कागजी शेर! अपनों ने ही खोल दी पोल, जिस परमाणु हथियार को बताया सबसे शक्तिशाली वो निकला पीआ

पुतिन कागजी शेर! अपनों ने ही खोल दी पोल, जिस परमाणु हथियार को बताया सबसे शक्तिशाली वो निकला पीआ


Russia Oreshnik Missile: रूस ने नवंबर 2024 में यूक्रेन के शहर निप्रो पर ओरेशनिक मिसाइल दागी थी, जिसे लेकर यह दावा किया जाने लगा कि रूस का यह हथियार बेहद सटीक और ताकतवर है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद इस मिसाइस को लेकर कहा था कि यह हाइपरसोनिक कैटेगरी का है, जिसकी काट किसी भी देश के पास नहीं है. उन्होंने यूक्रेन को तबाह करने की धमकी भी दी थी. अब इसे लेकर ब्रिटिश मीडिया द सन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि यह नया मिसाइल सिर्फ पश्चिम के देशों को डराने के लिए था.

अपनों ने खोली पुतिन की पोल

रिपोर्ट के मुताबिक रूस के अदरूनी सूत्रों ने ही पुतिन की दावों की पोल खोल दी. द सन ने मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट हवाला देते हुए बताया कि जिस ओरेशनिक मिसाइल की बात पुतिन कर रहे हैं उससे बड़े स्तर पर न तो क्षति पहुंचाई जा सकती है और न ही इससे यूक्रेन को ज्यादा खतरा है. रिपोर्ट के मुताबिक यह रूस का एक पीआर स्टंट था, जिससे बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया. यह रूस का मात्र एक क्लासिक सैन्य प्रचार था और कुछ नहीं.

अमेरिका-ब्रिटेन को डराने के लिए किया प्लानिंग

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दी, जिसके जवाब में रूस ने इस तरह की प्लानिंग की. रूस के सैन्य अधिकारियों ऐसा करके यूरोप और अमेरिका को डराने की कोशिश की है, ताकि वे दोबारा यूक्रेन को इस तरह से साथ देने पर एक बार सोचें.

रूसी अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन पर ओरेशनिक मिसाइल से हमले का सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया पर फुटेज के लिए था. रिपोर्ट में यहां तक ​​दावा किया गया है कि एक व्यक्ति की ओर से रूसी प्रवक्ता को फोन करके व्लादिमीर पुतिन के आईसीबीएम हमले के बारे में चुप रहने के लिए कहना, यह सब दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा था.

ये भी पढ़ें : सीरिया से आई तस्वीरों से चीन को लगा झटका! पाकिस्तान का पर्दाफाश, उइगर मुसलमान ले रहे ISIS-अलकायदा से ट्रेनिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *