पुतिन ने जिस मंत्री को किया बर्खास्त, कुछ घंटों बाद मिली उसकी लाश, खुद को ही मार ली गोली

पुतिन ने जिस मंत्री को किया बर्खास्त, कुछ घंटों बाद मिली उसकी लाश, खुद को ही मार ली गोली


Russian Minister Suicide: रूस के पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली है. रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कुछ घंटे पहले ही रोमन स्टारोवोइट को बर्खास्‍त किया था. रूसी अधिकारियों ने बताया कि उनका शव उनकी कार में मिला.

यूक्रेन की सीमा से लगे कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर के रूप में लगभग 5 साल बिताने के बाद उन्हें मई 2024 में परिवहन मंत्री नियुक्त किया गया था. रूस के विमानन और शिपिंग क्षेत्रों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से स्टारोवोइट को बर्खास्त किया गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक स्टारोवाइट ने आत्महत्या कर ली है. स्टारोवोइट के स्थान पर उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितिन को नियुक्त किया गया, जो अब कार्यवाहक परिवहन मंत्री के रूप में कार्य करेंगे.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रोमन स्टारोवोइट की जगह आंद्रेई निकितिन को मंत्री बनाने की प्लानिंग पिछले महीने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम से पहले से ही चल रही थी.

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *