पुतिन से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली रूस पर नए टैरिफ लगाने की धमकी, बोले- ‘अगर ऐसा हुआ तो.

पुतिन से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली रूस पर नए टैरिफ लगाने की धमकी, बोले- ‘अगर ऐसा हुआ तो.


Donald Trump on Russia: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बात करके युद्ध विराम को लेकर प्रस्ताव लाने की बात कही थी. इसके बाद व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की दोनों की इस बात पर सहमति बन गई थी कि कोई भी देश एक दूसरे की एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला नहीं करेगा. इस बीच ट्रंप ने खुलासा किया कि वह रूसी राष्ट्रपति पर गुस्सा थे.

ट्रंप ने रूस को दी सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी

अमेरिकी न्यूज चैनल एनबीसी को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि जब पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के नेतृत्व की आलोचना की थी तो वह काफी गुस्सा हो गए थे. ट्रंप ने कहा, “यदि रूस और अमेरिका यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए कोई समझौता कराने में असमर्थ रहते हैं और अगर इसमें रूस की गलती पाई गई तो हम रूस से आने वाले सभी तेलों पर सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे.” ट्रंप ने कहा कि अगर कोई भी देश रूस से तेल खरीदता है तो वह अमेरिका में बिजनेस नहीं कर सकते.

ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया था तानाशाह

डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्होंने हाल ही में जेलेंस्की को तानाशाह तक बता दिया था. उन्होंने युद्ध से निपटने के तरीकों को लेकर कहा था कि जेलेंस्की सीजफायर को लेकर तानाशाही कर रहे हैं. यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने का मुद्दा ट्रंप के चुनावी वादों में से एक था. दूसरे कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने पहले कुछ महीनों में यूक्रेन और रूस के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थी.

युद्धविराम को लेकर हुए हैं समझौते

अमेरिका ने मंगलवार (25 मार्च 2025) को यूक्रेन और रूस के साथ अलग-अलग समझौते किए, ताकि काला सागर (Black Sea) में सुरक्षित नौवहन सुनिश्चित किया जा सके. रूस-यूक्रेन के बीच काला सागर में युद्ध विराम पर लगभग सहमति बन चुकी है. ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले तेल और अन्य उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रूस पर टैरिफ एक महीने के भीतर लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में वो इस मुद्दे पर पुतिन से बात करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : 40 सेकेंड में ही जमीन पर धड़ाम से गिरा रॉकेट, यूरोप के स्पेस प्रोजेक्ट को बड़ा झटका, वीडियो हुआ वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *