Bengaluru stampede RCB: चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई भगदड़ के मामले में RCB की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने मंगलवार को कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 4 जून को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में जमा हुई भारी भीड़ की जिम्मेदार है. इस भीड़ के कारण मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
हालांकि, न्यायाधिकरण ने पुलिस की भूमिका का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस भी इंसान है, वे न तो ‘भगवान’ हैं, न कोई जादूगर और न ही उनके पास ‘अलादीन का चिराग’ है, जिसे सिर्फ उंगली से रगड़ने पर कोई भी इच्छा पूरी हो जाए.