‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?

‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?


Voice Artist Course: क्या आपका सपना वॉइस आर्टिस्ट बनने का है? क्या आप ‘पुष्पा’ या ‘बाहुबली’ की आवाज निकालकर लोगों का दिल जीतना चाहते हैं? दरअसल अगर आप वॉइस आर्टिस्ट कोर्स के लिए टॉप कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे टॉप वॉइस आर्टिस्ट कॉलेज और संस्थान के बारे में.. आप इन कॉलेज और संस्थानों से वॉइस आर्टिस्ट कोर्स कर अपने सपने को उड़ान दे सकते हैं.

मिराज फिल्म इंस्टीट्यूट

यहां डबिंग और वॉयस ओवर कोर्स कराया जाता है. इस कोर्स में ऑडियोबुक, टीवी विज्ञापन, और डॉक्यूमेंट्री वॉयसओवर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

द नॉलेज अकादमी

यहां वॉयस ओवर आर्टिस्ट कोर्स कराया जाता है. यह कोर्स ऑनलाइन है और इसे किसी भी डिवाइस पर किया जा सकता है.

GKFTII

यहां वॉयसओवर कलाकार का डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है. यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना

Udemy

यहां वॉयस एक्टिंग कोर्स कराए जाते हैं. इनमें से कुछ कोर्स मुफ्त भी हैं. 

राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी परिषद

यहां वॉयस ओवर आर्टिस्ट में डिप्लोमा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

कामयाबी के जुनून का दूसरा नाम है IAS बुद्धि अखिल, जानें एग्जाम क्रैक करने की स्ट्रेटजी

इसके अलावा इंडियन वॉयस ओवर, मुंबई, फिलमिट अकादमी, मुंबई और वॉयस बाजार का नाम है. साथ ही आजकल बहुत से फिल्‍म मेकिंग इंस्टीट्यूट और मीडिया इंस्टीट्यूट वॉइस ओवर आर्टिस्ट या डबिंग आर्टिस्ट जैसे कोर्स करवाते हैं. इन कोर्स की अवधि 3 से 6 माह होती है. कोर्स के दौरान, वॉइस मॉड्यूलेशन, लिपसिंग, वौइस् प्रोनाउंस, वॉइस एक्सप्रेशन आदि के बारे में सिखाया जाता है.

वॉयस ओवर आर्टिस्ट को शुरुआती दौर में 12000 से 15000 रुपऐ तक प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है. वहीं, अनुभव के बाद आप हर महीने 50 हजार से 70 हजार रुपऐ तक कमा सकते हैं. अगर आप दूसरे देश की कंपनियों के साथ काम करते हैं तो आपको घंटे के हिसाब से कमाए पैसे मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन जारी, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, जानें कब तक है आखिरी डेट?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *