PVR Inox share Price: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) कमाई के मामले में देश दुनिया में रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन इस फिल्म के हिट होने का असर बॉक्स ऑफिस के अलाना दलाल स्ट्रीट पर भी नजर आ सकता है. पिछले दिनों स्त्री 2 ( Stree 2) ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा कैपिटल का मानना है कि पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड (PVR Inox Limited) का स्टॉक कमाल कर सकता है.
PVR Inox का स्टॉक निवेशकों को करेगा मालामाल
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा कैपिटल के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक आने वाले दिनों में निवेशकों को 88 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. वेंचुरा कैपिटल के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक 2657 रुपये तक जा सकता है. यानि स्टॉक में अगले 24 महीनों में अपने मौजूदा लेवल से 88.44 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है.
5 सालों में स्टॉक ने दिया नेगेटिव रिटर्न
24 दिसंबर 2024 के कारोबार सेशन में पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक 0.81 फीसदी के उछाल के साथ 1372 रुपये पर क्लोज हुआ है. हाल के वर्षों में कंपनी के शेयर ने अपने शेयरधारकों को निराश किया है. साल 2024 में स्टॉक में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है. तो पिछले पांच सालों में पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक ने शेयरधारकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन वेंचुरा कैपिटल पीवीआर आईनॉक्स को लेकर बेहद पॉजिटिव है. पीवीआर आईनॉक्स में प्रमोटर की होल्डिंग 27.49 फीसदी है. जबकि संस्थागत निवेशकों के पास 60.54 फीसदी और पब्लिक होल्डिंग 11.97 फीसदी है.
ये भी पढ़ें