‘पूरी तरह बर्बाद कर देंगे…’, ट्रंप के करीबी ने भारत और चीन को दे दी चेतावनी; क्यों भड़के अमेर

‘पूरी तरह बर्बाद कर देंगे…’, ट्रंप के करीबी ने भारत और चीन को दे दी चेतावनी; क्यों भड़के अमेर


रूस के साथ व्यापारिक संबंध बनाए रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी लिंडसे ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी है. अमेरिकी सीनेटर ने लाइव टीवी पर कहा कि अगर ये तीनों देश रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करते हैं तो उन्हें और भी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो इन तीनों देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी.

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में लिंडसे ग्राहम ने दावा किया कि ट्रंप प्रशासन तेल से जुड़े आयातों पर 100 फीसदी टौरिफ लगाने की प्लानिंग बना रहा है. उन्होंने कहा कि रूस से कच्चे तेल निर्यात में भारत, चीन और ब्राजील की हिस्सेदारी 80 फीसदी है.

ट्रंप के करीबी ने भारत-चीन को दी चेतावनी

अमेरिका के सीनेटर ग्राहम लिंडसे ग्राहम ने कहा, “चीन, भारत और ब्राजील, जो भी रूस से तेल खरीद रहा है ट्रंप उन पर टैरिफ लगाने जा रहा हैं. यदि आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदते रहेंगे तो हम आपको बुरी तरह से बर्बाद कर देंगे. हम आपकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे. आप (भारत, चीन और ब्राजील) लोग जो कर रहे हैं, वह ब्‍लड मनी है और पुतिन तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कोई उन्हें रोक न दे.”

‘भारत, चीन, ब्राजील की अर्थव्यवस्था चरमराती रहेगी’

भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “आपने बड़ी गलती की है. अब आपकी अर्थव्यवस्था लगातार चरमराती रहेगी. हम यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं, ताकि यूक्रेन के पास पुतिन से लड़ने के लिए हथियार हों. पुतिन उन देशों को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं जो उनके नहीं हैं. 90 के दशक में यूक्रेन ने 1,700 परमाणु हथियार इस वादे के साथ छोड़ दिए थे कि रूस उनकी संप्रभुता का सम्मान करेगा, लेकिन पुतिन ने वह वादा तोड़ दिया.”

भारत ने रूस से तेल खरदीने को लेकर हमेशा कहा है कि वह अपने नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा. हाल ही में नोट महसचिव मार्क रूटे ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी कि अगर वो रूस के साथ व्यापार करना जारी रखेंगे तो उन पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : फोन पर हुई भयंकर लड़ाई या जगदीप धनखड़ को बड़ी बीमारी? इस्तीफा देने के पीछे सामने आए दो चौंकाने वाले दावे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *