पूरी तरह बारिश में धुल जाएगा गाबा टेस्ट? जानें बाकी चारों दिन कैसा रहेगा मौसम

पूरी तरह बारिश में धुल जाएगा गाबा टेस्ट? जानें बाकी चारों दिन कैसा रहेगा मौसम


IND vs AUS 3rd Gabba Test Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. 14 दिसंबर से शुरू हुए मुकाबले के पहले ही दिन तेज बारिश ने दस्तक दी और सारा खेल बिगाड़ दिया. पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही फिंक सके, जिसके बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया. बारिश सिर्फ पहले ही दिन तक सीमित नहीं रही, बल्कि मुकाबले के चारों दिन तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि गाबा टेस्ट के बाकी चारों दिन मौसम कैसा रहेगा. 

दूसरे दिन का मौसम 

गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. हालांकि दूसरे दिन मुकाबला आगे बढ़ने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन सिर्फ 08 प्रतिशत ही बारिश होने की संभावना है. 

तीसरे दिन का मौसम

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. तीसरे दिन की बारिश खेल पर अच्छा-खासा प्रभाव डाल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे दिन बारिश आने के करीब 70 प्रतिशत चांस हैं. 

चौथे दिन का मौसम

चौथा दिन बारिश में पूरी तरह धुल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन करीब 84 फीसद बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में चौथे दिन बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है. 

पांचवें दिन का मौसम

फिर गाबा टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का मौसम भी बेईमान नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें दिन 56 फीसद बारिश आने के आसार हैं. पांचों दिन तेज बारिश देखकर तो यही कहा जा सकता है कि मुकाबला बेनतीजा भी हो सकता है. 

पहले ही दिन बिगड़ा खेल

बारिश ने पहले ही दिन सारा खेल बिगाड़ दिया. गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर फिंक सके, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 28/0 रन बोर्ड पर लगाए. अब दूसरे दिन का खेल आघे घंटे पहले शुरू होगा और कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: गाबा टेस्ट की शुरुआत में ही बढ़ी गेंदबाजों की टेंशन! जसप्रीत बुमराह बोले- नहीं हो रहा स्विंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *