पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हामिद पर कसा कानून का शिकंजा, कोर्ट मार्शल मामले में आरोप हुए तय

पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हामिद पर कसा कानून का शिकंजा, कोर्ट मार्शल मामले में आरोप हुए तय


Pakistan Former ISI Chief Faiz Hamid : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद के कार्ट मार्शल की कार्यवाही में एक बड़ा अपडेट आया है. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल और पेशावर के कोर कमांडर फैज हामिद के खिलाफ औपचारिक आरोप तय कर दिए हैं. फैज हामिद के खिलाफ कोर्ट मार्शल के अलावा कई तरह की दूसरी जांच भी की जा रही है. वह इस साल अगस्त महीने से ही पाकिस्तान सेना की हिरासत में है.

फैज हामिद को पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी सैन्य अधिकारी कहा जाता है. हामिद को दो साल पहले तक पाकिस्तान के सबसे ताकतवर शख्स के रूप मे जाना जाता था.

फैज हामिद के खिलाफ औपचारिक आरोप तय

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फैज हामिद पर उनके खिलाफ चल रही फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल (एफजीसीएम) कार्यवाही में औपचारिक रूप से आरोप लगाए गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल हामिद के खिलाफ 12 अगस्त को पाकिस्तान आर्मी एक्ट के प्रावधानों के तहत एफजीसीएम की प्रक्रिया शुरू की गई थी. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि फैज हामिद को इमरान खान का करीबी होने की कीमत चुकानी पड़ रही है.

पाकिस्तानी सेना ने जारी किया आधिकारिक बयान

पाकिस्तानी सेना की प्रॉपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेसंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार (10 दिसंबर) को जारी एक संक्षिप्त आधिकारिक बयान में कहा, “[…] और सबसे पहले उन पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने, राज्य की सुरक्षा और हितों के लिए हानिकारक आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन, अधिकार और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग और किसी व्यक्ति (व्यक्तियों) को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के आरोपों में औपचारिक रूप से आरोप लगाए गए हैं.”

फैज हामिद पर लगे हैं कई गंभीर आरोप

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने कहा, “पूर्व ISI चीफ को आंदोलन और अशांति पैदा करने के उद्देश्य से की गई घटनाओं में शामिल पाया गया है. जिसके कारण 9 मई, 2023 की अशांति सहित कई घटनाएं हुईं. राजनीतिक हितों के साथ मिलीभगत करके अस्थिरता को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की भी अलग से जांच की जा रही है.” आईएसपीआर ने कहा, “लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को कानून के अनुसार सभी कानूनी अधिकार दिए जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ेंः काबुल में बड़ा धमाका, तालिबान सरकार के मंत्री को बम से उड़ाया, पाकिस्तान ने कही बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *