पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया बोले- आज बांग्लादेश, बंगाल से कश्मीर तक हिंदू निशाने पर

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया बोले- आज बांग्लादेश, बंगाल से कश्मीर तक हिंदू निशाने पर


Pahalgam Terror Attack: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश, बंगाल से लेकर कश्मीर तक हिंदू निशाने पर हैं.

दानिश कनेरिया ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में एक और बर्बर हमला हुआ है. बांग्लादेश से बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बना रही है. लेकिन जो लोग ‘धर्मनिरपेक्ष’ हैं और न्यायपालिका में भरोसा रखते हैं वो इन कायर हमलावरों को ‘उत्पीड़ित अल्पसंख्यक’ मानती है. जिन लोगों के परिवार को भी इस हमले में क्षति हुई है उन पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए.” 

पाकिस्तान बोला- हमारा हाथ नहीं

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने कहा है कि इस कायराना हमले में उसका हाथ नहीं है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारा इससे (हमले) से कोई लेना-देना नहीं है. हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं. ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को बयान देते हुए आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है. वहां लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर चुके हैं.

पूरा क्रिकेट जगह गुस्से में है

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले पर कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी शोक व्यक्त किया है. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने पोस्ट करते हुए लिखा, “पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है.”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे सुनकर मैं स्तब्ध और क्रोधित हूं. जिम्मेदार लोगों को सज़ा मिलेगी, मुझे यकीन है कि उन्हें सज़ा मिलेगी. मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं…”

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.”

(एजेंसी इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *