‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम पर न हो राजनीति, बने स्मारक’, बोलीं प्रणब मुखर्जी की बेटी

‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम पर न हो राजनीति, बने स्मारक’, बोलीं प्रणब मुखर्जी की बेटी


Manmohan Singh Memorial Demand: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता के निधन के बाद कोई शोक सभा आयोजित नहीं की गई. उन्होंने कहा कि कोविड के चलते उस समय कोई सभा नहीं हुई थी, लेकिन ये गलती बाद में सुधारी गई. डेढ़-दो महीने बाद हुई CWC मीटिंग में प्रणब मुखर्जी के योगदान का जिक्र किया गया.

शर्मिष्ठा ने ये भी बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार लोधी रोड क्रेमेशन ग्राउंड पर किया गया था, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजिस्ट्रेट बैठा दिया था. उन्होंने इसे “बहुत तंग करने वाला” कदम बताया और इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की.

डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान की मांग

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उठे सियासी विवाद पर शर्मिष्ठा ने कहा कि इस समय किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मनमोहन सिंह को केवल कांग्रेस का नहीं बल्कि पूरे देश का सम्मानित नेता बताया. साथ ही मांग की कि उनके नाम पर एक स्मारक और म्यूजियम बनाया जाए ताकि लोग उनके योगदान को याद रख सकें.

शर्मिष्ठा ने की स्मारक और मूर्ति की मांग 

शर्मिष्ठा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय अर्थव्यवस्था के ऐसे निर्माता थे, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. वर्तमान सरकार जिस ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात करती है उसकी नींव डॉ. मनमोहन सिंह ने ही रखी थी. उन्होंने अंतिम संस्कार को परिवार का व्यक्तिगत मामला बताया, लेकिन ये भी कहा कि उनके नाम पर एक स्मारक और मूर्ति बननी चाहिए.

राजनीति से परे सम्मान की जरूरत

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जोर देकर कहा कि ऐसे महान नेताओं के सम्मान में राजनीति नहीं होनी चाहिए और देश को उनके योगदान को सहेजकर रखना चाहिए. प्रणब मुखर्जी और डॉ. मनमोहन सिंह जैसे नेताओं के प्रति ये एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: लखनऊ में सीएम आवास के नीचे शिवलिंग, खुदाई कराएं! अखिलेश यादव का सनसनीखेज दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *