पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को तबीयत बिगड़ गई. इसके उन्हें बाद एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया हैं. नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एम्स ले जाया गया जहां फिलहाल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है.
(ये खबर ब्रेक की गई है, इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)