पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर ईरान ने दुनियाभर में मशहूर इस पॉप सिंगर को सुनाई मौत की सजा

पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर ईरान ने दुनियाभर में मशहूर इस पॉप सिंगर को सुनाई मौत की सजा


Death Sentence to Amir Tataloo : ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई है. आमिर तातालू पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगा था जिसे ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने सही पाया और उन्हें दोषी करार दिया. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ईशनिंदा सहित अन्य अपराधों के लिए ततालू को पहले पांच साल की सजा सुनाई थी, लेकिन इस सजा पर अभियोजक की आपत्ति को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है.

दोबारा जांच में सरकार की बात सही पाई गई- सुप्रीम कोर्ट

ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “आरोपी आमिर तातालू के नाम से मशहूर अमीर हुसैन मघसूदलू को पहले पांच साल की सजा सुनाई गई थी. तातालू की सजा को लेकर अभियोजक की आपत्ति के बाद इस मामले को फिर से खोला गया. जब जांच की गई तो सरकार की ओर से कही गई बात को सही पाया गया और पॉप सिंगर आमिर तातालू पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का अपराध सही साबित हुआ है इसलिए उसे मौत की सजा सुनाई गई है.”

कोर्ट ने आगे कहा, “हालांकि, यह फैसला आखिरी नहीं है और इसके खिलाफ अभी भी अपील की जा सकती है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *