पैरा तीरंदाज खिलाड़ी शीतल देवी ने अपने लिए खरीदी कार

पैरा तीरंदाज खिलाड़ी शीतल देवी ने अपने लिए खरीदी कार


Paralympic archer Sheetal Devi: भारत की 17 साल की तीरंदाज शीतल देवी ने हाल ही में अपने लिए महिंद्रा कंपनी की एक कार खरीदी. इस पर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ”उन्हें स्कॉर्पियो में देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.” 

आनंद महिंद्रा ने की शीतल से मुलाकात

अपनी पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा, ”शीतल हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं और उन्हें स्कॉर्पियो एन में देखकर मुझे गर्व हो रहा है. यह गाड़ी उनके लिए बिल्कुल सटीक है क्योंकि वह नई बुलंदियों को छूने के अपने सफर पर हैं.” उन्होंने कहा कि वह शीतल की काबिलियत के पहले से ही प्रशंसक रहे हैं, लेकिन अब व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अनुभव असाधारण रहा. 

शीतल ने आनंद महिंद्रा को दिया ये खास ताेहफा

शीतल से मिलने के अपने अनुभव पर बात करते हुए आनंद महिंद्र ने लिखते हैं, ”उनके दृढ़ संकल्प, जूझने की क्षमता और फोकस से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. मैंने उनकी मां और बहन से भी बात की और मुझे पता चल गया कि उन्हें ये गुण अपने परिवार से ही मिले हैं.” शीतल ने भी कंपनी के चेयरमैन को एक तीर की पेशकश की है जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,  ”शीतल ने मुझे एक तीर भेंट किया है, जो एक ऐसे तीरंदाज के रूप में उनकी पहचान का प्रतीक है जिसकी कोई सीमाएं नहीं है, यह तोहफा बेशकीमती है.” 

कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां

शीतल देवी भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक पदक विजेता हैं, जिनके दोनों हाथ नहीं है. जेनेटिक डिसऑर्डर फोकोमेलिया के कारण उनका जन्म बिना हाथों के हुआ है. बावजूद इसके शीतल ने महज 17 साल की उम्र में बीते साल आयोजित पैरालिंपिक में मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. इसी के साथ शीतल ने भारत की सबसे कम उम्र की पैरालिंपिक पदक विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ 2022 के एशियाई पैरा गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर, विश्व पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में एक सिल्वर और एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 
 
देश की इस होनहार बेटी को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें:

Swiggy Share Price: शेयर बाजार के बिगड़े मूड का असर स्विगी के शेयर पर, पहली बार आईपीओ प्राइस से नीचे फिसला स्टॉक

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *