Share Market: देश का आईपीओ मार्केट साल 2025 की दूसरी छमाही में गर्म रह सकता है. LG इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर टाटा कैपिटल लिमिटेड जैसी लगभग 162 बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री लेने की तैयारी में हैं. इनका लक्ष्य सार्वजनिक निगमों के जरिए रिकॉर्ड 2.4 लाख करोड़ रुपये जुटाना है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैपिटल मार्केट में इतनी बड़ी मात्रा में फंड जुटाने का सिलसिला पहले कभी नहीं देखा गया. मिडिल-ईस्ट में तनाव कम होने और बाजार में स्टेबिलिटी लौटने के बीच निवेशकों का दोबारा भरोसा बढ़ा है, जिससे कंपनियां भी लिस्टिंग के लिए तैयार हैं.
71 कंपनियों को सेबी ने दिखाई हरी झंडी
प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 के आखिर तक 71 कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी हासिल कर ली है. इनका सामूहिक रूप से लगभग 1.14 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान था. इनमें से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की नजर 15,000 करोड़ रुपये के आईपीओ पर है.
प्राइमरी मार्केट में इस मजबूत तेजी के बीच कई कंपनियां आईपीओ लाने की कतार में हैं. इनमें से डॉर्फ केटल केमिकल्स इंडिया और क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का प्लान पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 5000-5000 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसी तरह से JSW सीमेंट और SMPP लिमिटेड 4000-4000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर चल रही हैं.
हीरो फिनकॉर्प का प्लान 3,668 करोड़ रुपये जुटाने का है, जबकि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड क्रमशः 3,400 करोड़ रुपये और 3,650 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही हैं. इसी क्रम में एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड सोमवार, 14 जुलाई को अपना 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है.
90 कंपनियों को सेबी की मंजूरी का इंतजार
आईपीओ मार्केट में तेज हलचल है. चालू वित्त वर्ष में 2 जुलाई, 2025 तक 90 कंपनियों ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कराया है. अब इन्हें सेबी से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है. प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, इन कंपनियों का कुल मिलाकर 1.17 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.
टाटा कैपिटल का इश्यू साइज सबसे बड़ा
इनमें से टाटा कैपिटल लिमिटेड का इश्यू सबसे बड़ा है. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 7,200 करोड़ रुपये जुटाना है. इसके अलावा, कतार में मीशो लिमिटेड का 4,250 करोड़ रुपये, फिजिक्सवाला लिमिटेड और ओर्कला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का क्रमशः 4,000 करोड़ रुपये और 3,200 करोड़ रुपये का आईपीओ भी हैं. जबकि जुनिपर ग्रीन एनर्जी और टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड में से हर एक का लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है.
ये भी पढ़ें: