‘प्रज्वल रेवन्ना की मां को सब पता था, फोन में थे 2000 अश्लील फोटो और…’, सेक्स टेप केस में ड्र

‘प्रज्वल रेवन्ना की मां को सब पता था, फोन में थे 2000 अश्लील फोटो और…’, सेक्स टेप केस में ड्र


Prajwal Revanna Case: बेंगलुरु में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप केस में जांच पड़ताल के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उनके ड्राइवर एन कार्तिक ने सोमवार (26 मई, 2025) को कोर्ट में बताया कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना को उनके बेटे की गलत हरकतों की जानकारी पहले से थी. 

बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट में गवाही देते हुए होलेनारसिपुरा के के रहने वाले 34 वर्षीय एन कार्तिक ने बताया कि प्रज्वल के कई महिलाओं के साथ सेक्सुअल रिलेशन थे और वो उनके प्राइवेट वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता था, ये सारी बातें उनकी मां जानती थीं. इन बातों का खुलासा तब हुआ जब विशेष सरकारी वकील अशोक नायक ने कार्तिक से पूछताछ की.

‘फोन में करीब 2000 अश्लील फोटोज और 40 प्राइवेट वीडियो थे’ 

ड्राइवर एन कार्तिक के मुताबिक प्रज्वल रेवन्ना जब सांसद थे, तब उनके फोन में करीब 2000 अश्लील फोटोज और 40 प्राइवेट वीडियो थे और ये सब उन महिलाओं के साथ के थे, जिनसे उनके रिश्ते थे. कार्तिक ने कहा कि उन्होंने खुद उनकी मां भवानी रेवन्ना को यह बातें बताई थीं.

‘भवानी रेवन्ना ने ड्राइवर से जानकारी शेयर न करने को कहा’ 

कार्तिक ने बताया कि जब उन्होंने भवानी रेवन्ना को इन तस्वीरों और वीडियो की जानकारी दी तो उन्होंने यकीन नहीं किया, लेकिन जब उन्हें सबूत दिखाए तो वह हैरान रह गईं. भवानी ने फोटो और वीडियो देखने के बाद बेटे की हरकतों पर अफसोस जताया. भवानी रेवन्ना ने कार्तिक से कहा कि वो ये बातें किसी और को न बताए, ताकि परिवार की बदनामी न हो. 

कार्तिक के भवानी को जानकारी देने के बाद उन्होंने प्रज्वल से बातचीत की, लेकिन बाद में लगभग दो महीने तक बात नहीं की. वो जानना चाहती थीं कि उनके बारे में जानकारी किसने शेयर की. इसके बाद उन्होंने कार्तिक का नाम उजागर किया और प्रज्वल ने कार्तिक को जमकर फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें:

‘2013 में पत्नी के साथ गया था पाकिस्तान’, गौरव गोगोई का कबूलनामा; CM हिमंत के आरोपों को बताया C ग्रेड मूवी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *