प्रदर्शन को PR की जरूरत…, नितीश राणा ने गौतम गंभीर को लेकर जो कहा, वो आपको जानना चाहिए

प्रदर्शन को PR की जरूरत…, नितीश राणा ने गौतम गंभीर को लेकर जो कहा, वो आपको जानना चाहिए


Nitish Rana Support Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया लगातार खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना किया था. वहीं उनके साथ खेल चुके खिलाड़ी मनोज तिवारी ने भी गंभीर की आलोचना की. अब नितीश राणा ने गौतम गंभीर का सपोर्ट किया. 

2018 से 2024 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नितीश राणा ने गौतम गंभीर को सपोर्ट करते हुए कहा कि परफॉर्मेंस को किसी पीआर की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा नितीश ने जमकर गंभीर की तारीफ की. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नितीश राणा ने लिखा, “आलोचना फैक्ट्स के आधारित पर होनी चाहिए न कि व्यक्तिगत असुरक्षाओं पर. गौती भैया उन सबसे सेल्फलेस खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे मैं मिला हू.मुश्किल के वक्त में वो किसी बाकी की तरह जिम्मेदारी निभाते हैं. परफॉर्मेंस को किसी पीआर की जरूरत नहीं होती. ट्राफियां उनके लिए बोलती हैं.”

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे नितीश राणा

बता दें कि नितीश राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. फिर 2018 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े. नितीश 2024 तक केकेआर का हिस्सा रहे. अब 2025 के आईपीएल में नितीश राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 2025 सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने नितीश राणा को 4.20 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था. 

नितीश अब तक अपने करियर में 107 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 101 पारियों में उन्होंने 28.65 की औसत से 2636 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 87 रनों का रहा है. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: युवराज सिंह हैं असली लीजेंड, फैन ने छूना चाहा पैर तो…, दिल खुश कर देगा यह वीडियो

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *