प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे Elon Musk, AI पॉलिसी और Starlink को लेकर हो सकती है बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे Elon Musk, AI पॉलिसी और Starlink को लेकर हो सकती है बातचीत


अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज अमेरिकी अरबपति Elon Musk से मुलाकात हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी और मस्क के बीच वन-टू-वन बैठक होगी. ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी संभालने के बाद मस्क की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों के बीच AI और भारत में Starlink की सेवाओं को लेकर बातचीत हो सकती है.

दोपहर बाद हो सकती है मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात अमेरिका पहुंचे थे और गुरुवार दोपहर बाद उनकी मस्क के साथ मुलाकात हो सकती है. बता दें कि दोनों के बीच पहले भी मुलाकात हो चुकी है. 2015 में प्रधानमंत्री मोदी टेस्ला की एक फैक्ट्री में गए थे, जहां खुद मस्क ने उन्हें पूरे प्लांट का दौरा करवाया था.

इन मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना

रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी और मस्क के बीच AI पॉलिसी, भारत में स्टारलिंक की सेवाएं और टेस्ला के प्लांट को लेकर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी का जोर भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और भारत में निवेश बढ़ाने पर रहेगा. बता दें कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करना चाहती है. इस दिशा में पिछले काफी समय से प्रक्रिया चल रही है और अगले कुछ महीनो में यह सेवा शुरू हो सकती है.

स्टारलिंक ने मानी शर्तें

भारत में लाइसेंस लेने के लिए स्टारलिंक ने सरकार की जरूरी शर्तों को मान लिया है. कंपनी ने सिक्योरिटी और डेटा स्टोरेज की शर्तों को भी स्वीकार कर लिया है. फिलहाल कंपनी को स्पेक्ट्रम आवंटन करने पर काम चल रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसी साल भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि, यह सर्विस महंगी होगी और कंपनी के प्लान की कीमत 850 रुपये से लेकर कई हजार तक जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

इस दिन होने जा रहा है Google का सबसे बड़ा इवेंट, Pixel 9a समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे पेश, कब और कहां देखें?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *