प्रधानमंत्री मोदी ने घाना जाते ही इस दुर्लभ खजाने के लिए कर लिया बड़ा करार, कराह उठेगा ड्रैगन

प्रधानमंत्री मोदी ने घाना जाते ही इस दुर्लभ खजाने के लिए कर लिया बड़ा करार, कराह उठेगा ड्रैगन


PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे. उन्होंने घाना पहुंचकर कई ऐतिहासिक समझौते किए, जिसमें रेयर अर्थ मिनरल्स की माइनिंग से जुड़ा सबसे अहम करार हुआ है. पीएम मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच व्यापक बातचीत होने के बाद दोनों देशों ने कई समझौतों पर भी चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और भारत घाना की विकास यात्रा में न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है. दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक मोदी के पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी पहुंचने के कुछ घंटे बाद हुई. मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे हैं.

भारत-घाना की साझेदारी से चीन को मिला करारा जवाब

चीन के पार रेयर अर्थ मिनरल्स की भरपूर मात्रा है, लेकिन उसने इस पर पूरा कंट्रोल लगा रखा है. इससे भारत के इलेक्ट्रिक व्हिकल (ईवी) प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. अब भारत ने घाना के साथ रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर करार करके चीन को करारा जवाब दिया है. भारत ने उसके एकाधिकार को तोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है. 

आतंकवाद को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

दोनों देशों ने संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. महामा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति महामा और मैंने द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है तथा इस खतरे से निपटने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया. मोदी ने कहा, “हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभार जताया.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *