प्रिया नायर को क्या मिली नई जिम्मेदारी, रॉकेट की स्पीड से भागे HUL के शेयर

प्रिया नायर को क्या मिली नई जिम्मेदारी, रॉकेट की स्पीड से भागे HUL के शेयर


HUL Shares: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को गजब की तेजी देखी गई. प्रिया नायर को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद ही कंपनी के शेयरों में 5 परसेंट तक का उछाल आया और इसी के साथ FMCG सेक्टर के इस दिग्गज कंपनी के शेयर की कीमत 2529.85 रुपये पर पहुंच गई. बता दें कि कंपनी ने प्रिया नायर को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चुना है और कंपनी का ये फैसला बाजार को रास आया, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.

रोहित जावा की जगह लेंगी प्रिया

रोहित जावा के 31 जुलाई को पद छोड़ने के बाद प्रिया पद संभालेंगी. रोहित दो साल तक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बने रहे. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी के शेयरों पर नजर रखने वाले 44 एनालिस्ट्स में से 28 ने कंपनी के शेयर पर ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है, 12 ने ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है और चार ने ‘बेचने’ की सलाह दी. 

क्यों खास है कंपनी का यह फैसला? 

कंपनी के 92 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई महिला मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनेंगी. प्रिया फिलहाल HUL की पेरेंट कंपनी यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट हैं. HUL में उनका सफर 1995 में शुरू हुआ. इसके बाद से वह कंपनी के होम केयर, ब्यूटी एंड वेलबीइंग और पर्सनल केयर जैसे कई अलग-अलग सेगमेंट में लीडरशिप का रोल निभा चुकी हैं.

उन्हें 2014 से 2020 तक HUL में होम केयर सेगमेंट का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. फिर 2020 और 2022 के बीच उन्होंने HUL में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम किया. 

प्रिया ब्यूटी एंड वेलबीइंग में प्रेसिडेंट के तौर पर डव, सनसिल्क, क्लीयर जैसे ब्रांड्स के साथ 13.2 बिलियन यूरो का बिजनेस मैनेज कर चुकी हैं. कंपनी के MD और CEO के तौर पर प्रिया की नियुक्ति 5 साल के लिए होगी. उनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2030 को खत्म होगा. 

 

ये भी पढ़ें: 

मरने के बाद भी ITR फाइल करना है कानूनी जिम्मेदारी, जानें किसे और क्यों करना पड़ता है ये काम?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *