इंग्लैंड के ल्यूटन से स्कॉटलैंड जा रही ईजीजेट (EasyJet) की एक फ्लाइट रविवार (27 जुलाई, 2025) को उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब विमान के एक यात्रा ने अचानक अपनी सीट से उठकर अपने पास बम होने की धमकी दी. यात्री के अपने पास बम होने की धमकी देने के बाद स्कॉटलैंड जा रही फ्लाइट को अपना रास्ता मोड़ना पड़ा. पायलट ने प्लेन को स्कॉटलैंड की जगह दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया.
हालांकि, यह घटना सिर्फ इतने पर खत्म नहीं हुई. प्लेन में बैठा यात्री अचानक अपनी सीट पर उठाकर अल्लाह हू अकबर.. अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगा. इसके बाद यात्रा जोर-जोर से चिल्लाते हुए ‘डेथ टू अमेरिका’ (अमेरिका की मौत) और ‘डेथ टू ट्रंप’ (ट्रंप की मौत) कहकर भी चिल्लाने लगा. इसके बाद उसने लगातार कई बार अल्लाह हू अकबर.. के नारे लगाए.
प्लेन में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन में बैठा अचानक अपनी सीट से उठकर इस्लामिक नारेबाजी करने लगता है. इस दौरान आसपास बैठे कई यात्रा उस शख्स को प्लेन के फर्श पर पकड़कर गिरा देते हैं और उस पर काबू कर लेते हैं. हालांकि, वह यात्री तब भी अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते रहता है, जिसके बाद विमान के अन्य यात्री उसे बिल्कुल शांत होने के लिए कहते हैं.
EASYJET FLIGHT TO SCOTLAND DIVERTED AFTER PASSENGER MAKES BOMB THREATpic.twitter.com/arxCxNYyFU
— NewsWire (@NewsWire_US) July 27, 2025
वीडियो में नजर आए हैरान और डरे हुए यात्री
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्लेन में सवार अन्य यात्री को भी देखा जा सकता है. जो उस यात्री की बम होने की धमकी देने के बाद पूरी तरह से हैरान और डरे हुए थे. वीडियो में कई महिलाएं भी दिख रही हैं, जो इस घटने से डरी हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, विमान के क्रू सदस्य उस डरी हुई महिला को शांत करते हुए उसे सबकुछ ठीक होने का आश्वासन देते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ेंः गाजा में भुखमरी से निपटने के लिए इजरायल का ऐलान, इन तीन इलाकों में नहीं होंगे हमले