Bomb Blast in Boeing 727 : दुनिया में एक बड़े तबके के लोगों को हवाई सफर आज भी बहुत ज्यादा रोमांचित करता है. वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं जो हवाई सफर के रोमांच से प्रभावित होकर आज भी विमान में बैठने का ख्वाब देख रहे हैं. लेकिन ये रोमांचक सफर कई बार भयानक हादसे में भी बदल चुका है. दो अप्रैल की तारीख भी विमानन इतिहास में एक अनोखी और बेहद भयावह घटना के साथ दर्ज है. इस भयानक हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी, जिसमें एक नन्हें मासूम की जिंदगी भी शामिल थी.
चार दशक पहले हुआ था भयानक हादसा
लगभग चार दशक पहले, साल 1986 में 2 अप्रैल की तारीख को अमेरिका की एक प्रमुख विमानन कंपनी TWA के यात्री विमान बोइंग 727 में बम ब्लास्ट हुआ था. यह विमान रोम से होकर एथेंस जा रहा था. रोम से एथेंस की बीच की दूरी करीब 1272 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन के पहुंचने के लिए करीब 15 घंटे का सफर करना पड़ता है. वहीं, विमान से यह यात्रा मात्र दो से तीन घंटे में पूरी की जा सकती है. इसी कारण से उस वक्त रोम से एथेंस की उठा विमान यात्रियों से खचाखच भरा था.
विमान में बम फटने से हो गया बड़ा छेद
विमान अपने तय समय पर रोम से टेकऑफ हुई थी. इसके बाद जब विमान में हवा में करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर था. तब स्थानीय समय के अनुसार करीब 02:32 मिनट पर विमान में एक सीट के नीचे रखा बम फट गया. बम के फटने से विमान में 3 से 4 फीट बड़ा छेद हो गया और उस जगह पर बैठे चार अमेरिकी नागरिक हवा के दबाव के कारण विमान के बाहर गिर गए. इस भयानक हादसे में एक आठ माह की एक बच्ची भी शामिल थी.
पायलट ने विमान की कराई थी सेफ लैंडिंग
ये घटना तब घटी जब विमान एथेंस एयरपोर्ट के बेहद करीब पहुंच चुकी थी. हालांकि, विमान में बम फटने के बाद किसी की जिंदा बचने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन, इस भयानक स्थिति में विमान के पायलट ने बड़ी सावधानी से एथेंस एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी और सेफ लैंडिग कराई थी, जिससे विमान में बैठे 118 यात्रियों की जान बच गई.
अमेरिकी यात्री विमान में इस बम धमाके की जिम्मेदारी अरब रेवॉल्यूशनरी सेल्स की एजेदीन कासम यूनिट ने ली और इसे लीबिया के खिलाफ अमेरिकी बमबारी का बदला बताया था.