Anushka sharma for when virat kohli dismissed for 1: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. कोहली 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने एलबीडबल्यू आउट किया. उनके आउट होने के बाद कैमरा सीधा स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर गया, जहां उन्हें काफी ज्यादा मायूस देखा गया.
252 रनों का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने अच्छी शुरुआत की, दोनों ने 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर स्थिति को नियंत्रण में लेकर आए. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल सेंटनर की गेंद पर ग्लेंन फिलिप्स ने गिल का शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. माइकल ब्रेसवेल द्वारा डाली गई 19वें ओवर की पहली गेंद को कोहली पढ़ नहीं पाए, वह पूरी तरह मिस हुए और गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. कोहली 1 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए.
विराट कोहली के आउट पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
अनुष्का शर्मा ने हालांकि रोहित शर्मा की पारी का खूब आनंद लिया. हालांकि कोहली के आउट होने पर वह थोड़ा दुखी जरूर हो गई.
See Anushka Sharma’s reaction after Virat Kohli was out.#INDvNZ #INDvsNZ pic.twitter.com/CHOasfSTwh
— Mir Za⁵⁶ (LQ) (@SahiB1431) March 9, 2025
The reaction of New Zealand players and Indian fans after Virat Kohli wicket.
– Anushka Sharma went down in disappointment too.
#INDvsNZ #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/IFZAcyE3mN
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) March 9, 2025
Anushka Sharma is all of us now pic.twitter.com/P2s41lL41d
— Kevin (@imkevin149) March 9, 2025
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी
252 रनों का पीछा करते हुए कप्तान रोहित और उपकप्तान शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. गिल 31 रन बनाकर आउट हुए.
अपडेट जारी है.