फाइनल में हुई बारिश तो कैसे निकलेगा रिजल्ट? ये है चैंपियंस ट्रॉफी का नियम

फाइनल में हुई बारिश तो कैसे निकलेगा रिजल्ट? ये है चैंपियंस ट्रॉफी का नियम


Champions Trophy 2025 Reserve Day: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. लेकिन आईसीसी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई को चुना है. इसके साथ ही एक और अहम जानकारी सामने आयी है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में ईसीबी के चेयरमैन के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद यूएई के नाम पर मुहर लगी. अब भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच आयोजित हो सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है.

फाइनल के दिन बारिश हुई तो कैसे निकलेगा रिजल्ट –

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जा सकता है. अगर फाइनल के दिन बारिश हुई तो इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. 9 मार्च को बारिश हुई तो मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल मैच को लेकर और भी नियम हैं. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो ओवरों को कम करके मैच आयोजित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Watch: फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों के बीच करवाया कॉम्पिटिशन, 300 डॉलर का रखा इनाम; देखें किसने मारी बाजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *