फुसकी बम निकले पाकिस्तान के सभी विस्फोटक बल्लेबाज, भारत के सामने किसी की एक न चली

फुसकी बम निकले पाकिस्तान के सभी विस्फोटक बल्लेबाज, भारत के सामने किसी की एक न चली


Fakhar Zaman, Mohammad Haris, Saim Ayub Out: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. जिस तरह कोई पटाखा तेज धमाका बताया जाता है, लेकिन फटने पर बिल्कुल आवाज नहीं करता, ठीक उसी तरह पाकिस्तान के बल्लेबाज फुसकी बम निकले हैं. पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सईम अयूब, मोहम्मद हारिस और फखर जमान जल्दी ही भारतीय गेंदबाजों के सामने अपनी विकेट गंवा बैठे. भारत के धाकड़ गेंदबाज हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई.

सईम अयूब का ‘गोल्डन डक’

पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को भारत के खिलाफ मैच से पहले बड़ा खतरा बताया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान का ये बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की एक गेंद भी नहीं झेल पाया और पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह के हाथ में कैच थमा दिया.

मोहम्मद हारिस भी हुए ‘फ्लॉप’

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस भी जसप्रीत बुमराह की गेंद को नहीं पढ़ पाए और हार्दिक पांड्या के हाथ में कैच थमा दिया. हारिस 5 गेंद में केवल 3 रन बन मैदान से चलते बने. भारत-पाकिस्तान के मैच में मोहम्मद हारिस का फ्लॉप शो देखने को मिला.

फखर जमान निकले ‘फुसकी बम’

पाकिस्तान की बिगड़ती पारी को संभालने के लिए फखर जमान बल्लेबाजी करने आए. लेकिन पाकिस्तान का ये बल्लेबाज अक्षर पटेल के सामने फुसकी बम निकला. अक्षर की गेंद पर तिलक वर्मा ने शानदार कैच पकड़ा. फखर जमान 15 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें

आज टीम इंडिया से हारने के बाद क्या सुपर-4 में जा पाएगा पाकिस्तान? जानें एशिया कप का ताजा समीकरण





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *