बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान, जियाउर्ररहमान बर्क बोले- ‘चिढ़ाने के लिए न बनाएं’

बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान, जियाउर्ररहमान बर्क बोले- ‘चिढ़ाने के लिए न बनाएं’


Zia ur Rahman Barq On Babri Masjid: बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के विवादित बयान से राजनीतिक बवाल मच गया है. उन्होंने कहा है कि वो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नई बाबरी मस्जिद का निर्माण कराएंगे. मामले पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मस्जिद बनाना एक अधिकार है.

बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर संभल से सांसद जियाउर्ररहमान बर्क ने कहा, “बाबरी मस्जिद जो थी वो मामला अलग है लेकिन अगर कोई अलग से मस्जिद बनाना चाहता है तो बना सकता है. प्रदेश और देश में सभी लोगों को रहने के लिए अपने मजहब या फिर अपनी मर्जी से धर्म अपनाने का अधिकार है. वो मस्जिद बनाना चाहते हैं तो बनाएं उसका स्वागत करते हैं लेकिन जहां तक बाबरी मस्जिद है वो बाबर ने बनवाई थी, इसलिए उसका नाम बाबरी रखा गया था. अब वो चाहें तो उसके नाम पर रख सकते हैं और चाहें तो किसी दूसरे के नाम पर रख सकते हैं.”

‘दूसरों को चिढ़ाने के लिए नहीं बननी चाहिए मस्जिद’

उन्होंने आगे कहा, “मस्जिद बनाने का कोई समय नहीं होता है वो कभी भी बनाई जा सकती है, जरूरत के हिसाब से. मान लीजिए कहीं पर मस्जिद नहीं है और मुस्लिम आबादी ज्यादा है. तो ऐसे में जरूरत के हिसाब से बना सकते हैं. हम दिखावे के लिए मस्जिद नहीं बनाना चाहते या फिर दूसरे धर्म के लोगों को चिढ़ाने के लिए नहीं बनाना चाहते.”

क्या बोले थे टीएमसी नेता?

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, “मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराएंगे, जिसमे बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये भी देंगे. इस प्रस्ताव पर काम भी शुरू किया जा चुका है और मस्जिद की नींव 6 दिसंबर 2025 को रखी जाएगी. इस निर्माण के लिए मुसलमान सपोर्ट करेंगे और वो धन भी जुटाएंगे. पैसों की देखभाल के लिए एक ट्रस्ट भी बनाया जाएगा.”

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद! TMC विधायक ने दिया बयान तो मचा बवाल, जानें पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *