बजट में अटल पेंशन योजना को लेकर हो सकती है ये बड़ी घोषणा

बजट में अटल पेंशन योजना को लेकर हो सकती है ये बड़ी घोषणा


Atal Pension Yojna: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए बजट पेश करने वाली हैं, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. उम्मीद जताइ जा रही है कि इस बार के बजट में अटल पेंशन योजना (APY) को लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने के मकसद से सरकार योजना के तहत मिलने वाली मिनिमम पेंशन की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर सकती है. फिलहाल, मिनिमम मंथली पेंशन अमाउंट 1,000 रुपये से 5,000 रुपये है. हालांकि, यह आपके कंट्रीब्यूशन पर तय करता है कि आपको कितना पेंशन मिलेगा. 

मंथली पेंशन डबल करने का सरकार का प्लान

सूत्रों के मुताबिक, सरकार योजना के तहत मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे सकती है. न्यूनतम गारंटी राशि को बढ़ाकर 10,000 करने का प्रस्ताव अंतिम चरण में है और बजट में इसकी घोषणा हो सकती है. बता दें कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) सरकार की एक ऐसी पेंशन स्‍कीम है, जिसका मकसद गरीब और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को बुढ़ापे में आर्थिक मदद मुहैया कराना है. साल 2015-16 में पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की तरफ से शुरू की गई इस स्कीम में पैसा जमा कराने वालों को 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक मंथली पेंशन मिलता है. 

यह है स्कीम की सबसे बड़ी खासियत

अटल पेंशन योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरा पैसा मिल जाता है. अटल पेंशन योजना खाता खोलने के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. स्कीम के लिए अप्लाई करना है, तो आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए. स्कीम का लाभ उठाने के लिए जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है, वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें या वेबसाइट से डाउनलोड करें. इसके बाद फॉर्म में डिटेल भरकर पेंशन का ऑप्शन चुनें. फिर आधार कार्ड व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को जमा करें. 

ये भी पढ़ें:

Budget 2025: तो यहां पैसे होंगे खर्च… इस साल रेलवे का बजट बढ़ा तो ये काम होंगे पूरे, देशवासियों को मिलेंगे कई तोहफे

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *