Elon Musk News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर कारोबारी एलन मस्क के रिश्तों में अब पहले जैसी गर्मजोशी नहीं रही. ट्रंप के नजदीकी माने जाने वाले मस्क अब उनकी नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, एलन मस्क ने एक प्रमुख टैक्स और खर्च बिल को लेकर ट्रंप की कड़ी निंदा की है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने इस बिल को ‘घिनौना और शर्मनाक’ बताया है, जबकि यह बिल ट्रंप का समर्थन प्राप्त कर चुका है.
एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात
एलन मस्क का ये बयान ऐसे समय में आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं से उस बिल को पास करने की अपील की है, जिसे उन्होंने ‘शानदार बिल’ बताया है. ये बिल पहले ही संसद के निचले सदन, यानी प्रतिनिधि सभा से पास हो चुका है. मस्क ने मंगलवार (03 जून, 2025) को एक्स पर लिखा, ‘माफ कीजिए, लेकिन अब ये सहन नहीं होता. ये बिल अपमानजनक है. जो लोग इसके पक्ष में वोट दे रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. आप जानते हैं कि आपने गलत किया है और आप ये बात अच्छी तरह जानते हैं.”
I’m sorry, but I just can’t stand it anymore.
This massive, outrageous, pork-filled Congressional spending bill is a disgusting abomination.
Shame on those who voted for it: you know you did wrong. You know it.
— Elon Musk (@elonmusk) June 3, 2025
31 मई को खत्म हुआ था एलन मस्क का कार्यकाल
एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले हफ्ते सरकार में 129 दिन काम करने के बाद व्हाइट हाउस और अपने बनाए विभाग “Department of Government Efficiency” (DOGE) को छोड़ा. मस्क ने अचानक पद छोड़कर अपने बिजनेस पर ध्यान देने का फैसला किया. सरकार से अलग होने के बाद यह ट्रंप के साथ उनकी पहली सार्वजनिक असहमति मानी जा रही है. इससे पहले उन्होंने एक योजना को ‘निराशाजनक’ बताया था. मस्क का ट्रंप प्रशासन में कार्यकाल 31 मई को खत्म हुआ था. हालांकि, ट्रंप ने कहा कि मस्क हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हर तरह से मदद करेंगे.
व्हाइट हाउस की ओर से आया जवाब
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने एलन मस्क की आलोचना को राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि यह बिल आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और हेल्थकेयर से जुड़े अहम प्रावधान शामिल हैं. ऐसे में किसी अमीर कारोबारी द्वारा इसे सिर्फ अपने नजरिए से ‘घृणित’ कहना काफी अफसोसजनक है.”
ये भी पढ़ें-
भारत ने कसा शिकंजा तो बिलबिलाया बांग्लादेश, विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन बोले- ‘बिना प्रक्रिया के…’