<p>बलूचिस्तान प्रांत में ग्वारगो, पंजगुर के काटागिरी इलाके में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सिंध प्रांत से संबंध रखने वाले तीन नाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्वारगो के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने तीनों की घर में घुसकर हत्या कर दी.</p>
<p>मृतकों की पहचान अबू सत्तार, जुबैर अहमद और मुहम्मद जमान के रूप में हुई है. तीनों का अपना-अपना सैलून था. घटना के बाद सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर लक्षित हमले की जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.</p>
Source link
बलूचिस्तान में कौन थे वो तीन लोग जिनको घर में घुसकर आतंकियों ने मारी गोली, नाम जानिए
