बलूचिस्तान में बंदूकधारियों का बस पर हमला, लाहौर जा रहे 7 यात्रियों को गोलियों से भूना

बलूचिस्तान में बंदूकधारियों का बस पर हमला, लाहौर जा रहे 7 यात्रियों को गोलियों से भूना



<p>पाकिस्तान के अशांत राज्य बलूचिस्तान में बुधवार (19 फरवरी, 2025) को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस में सवार कम से कम 7 यात्रियों की हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने प्रांतीय राजधानी क्वेटा से पंजाब प्रांत की ओर जा रही यात्री बस को उस समय निशाना बनाया, जब वो बरखान क्षेत्र से गुजर रही थी.</p>
<p>पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने नेशनल हाईवे पर अवरोधक लगाकर बस को रोका. बस रोकने के बाद यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की और 7 लोगों को जबरन पास की पहाड़ी पर ले गए, जिसके कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी.</p>
<p><strong>पंजाब से लाहौर जा रहे थे मृतक</strong></p>
<p>बरखान के पुलिस उपायुक्त वकार खुर्शीद आलम ने घटना और मृतकों की संख्या की पुष्टि की. उन्होंने बताया,’बस में यात्रा कर रहे जिन 7 लोगों की हत्या कर दी गई, वे सभी पंजाब प्रांत के रहने वाले थे और लाहौर जा रहे थे.’ घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे और हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया.&nbsp;</p>
<p>फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जातीय बलूचिस्तान के उग्रवादी संगठन नियमित रूप से पड़ोसी पंजाब के लोगों पर हमला करते रहते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>सरफराज बुगती ने हमले की कड़ी निंदा की</strong></p>
<p>बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कहीं. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस हमले की निंदा की. जरदारी ने कहा, ‘बेगुनाह लोगों की हत्या एक कायरतापूर्ण और जघन्य कृत्य है. आतंकवादी शांति और मानवता के दुश्मन हैं. वे बलूचिस्तान में शांति भंग करना चाहते हैं.'</p>
<p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, ‘बेगुनाह नागरिकों की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी. हमारी सरकार और सुरक्षा बल पाकिस्तान से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. ‘</p>
<p><strong>ये भी पढ़े:</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/worlds-top-cheapest-and-most-expensive-cities-list-nine-indian-three-pakistani-cities-in-numbeo-cost-of-living-index-2025-2887986">World’s Cheapest City: भारत के नौ और पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहर दुनिया में सबसे सस्ते… महंगी सिटीज में टॉप पर कौन? रिपोर्ट चौंका देगी</a></strong><br /><br /></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *