Balochistan Attack: पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार (14 मार्च) को जानकारी दी कि बलूचिस्तान में एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के उग्रवादियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी. इनमें 18 सेना और अर्धसैनिक बल के कर्मी शामिल थे. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी.
चौधरी के अनुसार उग्रवादियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया जो 400 से ज्यादा यात्रियों को लेकर जा रही थी. हमले के बाद यात्रियों को बंधक बना लिया गया. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया जो अगले दिन शाम तक जारी रहा. इस दौरान 33 उग्रवादियों को मार गिराया गया जबकि 300 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि कुल 354 बंधकों को बचाया गया जिनमें 37 घायल यात्री भी शामिल हैं. अभियान के दौरान फ्रंटियर कोर के पांच कर्मी भी मारे गए.
भारत पर बलूचिस्तान में अशांति फैलाने का आरोप!
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक बार फिर भारत पर बलूचिस्तान में अशांति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का एक कथित वीडियो भी दिखाया जिसमें भारत की जासूसी एजेंसी रॉ की संलिप्तता को कबूल करने की बात कही गई. इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी विफलताओं के लिए दूसरों को दोष देने की बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दें. भारत ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि “वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है.”
पाक सेना का दावा – आतंकियों का अफगान कनेक्शन
सेना के प्रवक्ता ने इस हमले के अफगानिस्तान से संबंध होने की संभावना भी जताई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हुए कई अभियानों में मारे गए आतंकवादियों की राष्ट्रीयता अफगान थी. पाकिस्तान के सुरक्षा बल वर्तमान में प्रतिदिन करीब 180 खुफिया अभियान चला रहे हैं. 2024 में 59,775 अभियानों को अंजाम दिया गया था जबकि 2025 में अब तक 11,654 अभियान चलाए जा चुके हैं. पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा बल लगातार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रहे हैं.