बलूचिस्तान में PAK सेना पर हुआ अटैक, बौखलाए आसिम मुनीर ने उतारे टैंक, बेगुनाहों का खून बहाने की

बलूचिस्तान में PAK सेना पर हुआ अटैक, बौखलाए आसिम मुनीर ने उतारे टैंक, बेगुनाहों का खून बहाने की


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना और विद्रोही गुटों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से अलग-अलग अलगाववादी संगठनों ने पाकिस्तानी आर्मी को जमकर निशाना बनाया, जिसके बाद अब वहां टैंक की तैनाती कर दी गई है. इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अपने ही लोगों को मारने पर उतारू हो चुके हैं.

पाकिस्तानी सेना ने सड़कों पर उतारा टैंक

फ्री बलूच मूवमेंट के मीर यार बलोच ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सड़कों पर टैंकों को चलते हुए देखा जा सकता है. मीर यार बलोच ने कहा कि बलूचिस्तान की जनता का लगातार अपमान करने के बाद अब यहां आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान की सेना सड़कों पर अपने टैंकों के साथ उतर आई है.

मीर यार बलोच ने पाक सेना के टैंकों का जिक्र करते हुए एक्स पोस्ट कर लिखा, “अपनी सेना के लगातार आत्मसमर्पण और अपमान के बाद पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान रिपब्लिक और कब्जे वाले पश्तूनिस्तान क्षेत्रों की सड़कों पर अपने टैंकों के साथ उतर आई हैं. बलूचिस्तान के रक्षा और सुरक्षा बल अब पूरी तरह से दृढ़ हैं और पाकिस्तानी सेनाओं के खिलाफ अपनी रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

Breaking News,
It is not an insurgency but the country Balochistan defending itself from Pakistani occupation.

After back to back surrender and humiliation of its military now the ground forces of occupational forces rolled in its tanks in the streets of #RepublicOfBalochistanpic.twitter.com/f3z8z8lbbq

‘पाकिस्तान ने किए क्रूर हवाई हमले’

मीर यार बलोच ने कहा, “पाकिस्तान ने शांतिपूर्ण गांवों में अपने टैंक उतार दिए हैं. यहा क्रूर हवाई हमले किए हैं. अपहरण की योजना बनाई गई और निहत्थे बलूच नागरिकों को बलपूर्वक दबाया गया ताकि उनमें डर पैदा किया जा सके और उनकी हिम्मत तोड़ी जा सके. इस तरह का आतंक फैलाने के बावजूद पाकिस्तान 16 करोड़ बलूच लोगों के अडिग संकल्प को कुचलने में पूरी तरह से विफल रहा है.”

बलूचिस्तान में लगातार पाकिस्तान सेना पर हमले जारी हैं. बलूचिस्तान के केच जिले में शुक्रवार को पाक फ्रंटियर कॉर्प्स के दो जवान मारे गए. नियमित रूप से गश्त कर रहे इन जवानों को अज्ञात हमलावरों निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें : घर खरीदा, लेकिन नहीं भरा सही से टैक्स… एक गलती से छिन गई ब्रिटेन की डिप्टी PM एंजेला रेनर की कुर्सी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *