बल्लेबाजी में पहले न भेजे जाने पर ऋषभ पंत का फूटा गुस्सा, जहीर खान पर भड़के! वीडियो वायरल

बल्लेबाजी में पहले न भेजे जाने पर ऋषभ पंत का फूटा गुस्सा, जहीर खान पर भड़के! वीडियो वायरल


Rishabh Pant Angry On Zaheer Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत को सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जिससे कप्तान पंत नाराज थे. उन्होंने अपनी नाराजगी टीम के मेंटर जहीर खान से जाहिर भी करी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पंत जहीर को गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.

पंत इस सीजन में लगभग हर मैच में टॉप-4 में ही बल्लेबाजी करने आ रहे थे. हालांकि इस मैच में ऐसा नहीं हुआ. लखनऊ टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की थी. एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने मिलकर 87 रन जोड़े थे. तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन जब 12वें ओवर में आउट हुए तो सभी को उम्मीदें थी कि पंत बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन चार नंबर पर अब्दुल समद को भेज दिया गया. इसके बाद समद और मार्श का भी विकेट गिरा. फिर भी पंत को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. डेविड मिलर और आयुष बडोनी को भी उनके पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पंत को 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. जहां उन्हें सिर्फ दो गेंदें खेलने को मिली. वह एक भी रन नहीं बना सके. ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

पंत-जहीर की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

 वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत, जहीर से काफी गुस्से में बात कर रहे थे. इस पर सुरेश रैना ने कहा कि पंत और जहीर के बीच उनकी बल्लेबाजी की पोजिशन को लेकर बात हो रही होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है पंत कह रहे हैं कि मैंने आपसे कहा था, मुझे अंदर भेजो. वहीं अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि पंत जिस तरह से निराश दिख रहे हैं, इससे साफ है कि उनके साथ गलत हुआ है. शायद वह ऊपर बल्लेबाजी करना चाहते थे.

यह भी पढ़ें-  पहलगाम आतंकी हमले को लेकर IPL का बड़ा फैसला, हैदराबाद और मुंबई के मैच में सबकुछ बंद

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *