बशर अल-असद की संपत्ति का खुलासा, 200 टन सोना और 16 अरब डॉलर, जानें असद की संपत्ति का राज

बशर अल-असद की संपत्ति का खुलासा, 200 टन सोना और 16 अरब डॉलर, जानें असद की संपत्ति का राज


Bashar al Assad: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए 13 वर्षों के संघर्ष का अंत हुआ जब विद्रोही इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने उनकी सरकार को उखाड़ फेंका. गृहयुद्ध के बाद अब असद को न केवल अपनी सल्तनत बल्कि अपना देश भी छोड़ना पड़ा है. इस संघर्ष ने सीरिया को एक नई दिशा दी है और असद के शासन का अंत हुआ है.

सीरिया से भागकर रूस में लेना पड़ा शरण

फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट का कहना है कि असद सीरिया से भागकर रूस के मास्को पहुंचे. बता दें कि सीरिया में विद्रोह के दौरान 2011 में असद के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए थे, जिनका दमन करने के बाद संघर्ष गृहयुद्ध में बदल गया. अब असद और उनके परिवार को भारी संपत्ति के साथ रूस में शरण मिली है.

बशर अल-असद के पास है अरबों की संपत्ति 

बशर अल-असद के पास करोड़ों डॉलर की संपत्ति है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 200 टन सोना, 16 अरब डॉलर और 5 अरब यूरो की संपत्ति है. इस धनराशि को यदि सीरिया के 7 साल के बजट से तुलना करें तो असद की संपत्ति देश के कुल बजट के बराबर थी. इसके साथ ही असद के पास आलीशान घर, लक्जरी गाड़ियां और बाकी संपत्ति भी थी.

असद का लग्जरी लाइफस्टाइल का सच

असद के काफिले में अक्सर लग्जरी गाड़ियां नजर आती थीं जैसे रोल्स रॉयस, एस्टन मार्टिन, फेरारी, मर्सिडीज और ऑडी. इन गाड़ियों का जखीरा उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा था. इसके अलावा सीरिया में ‘कैप्टागन’ नामक ड्रग्स का कारोबार भी असद के परिवार की कमाई का एक बड़ा हिस्सा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक असद सरकार को इससे सालाना अरबों डॉलर की कमाई होती थी.

क्या है असद परिवार की संपत्ति का रहस्य?

बताया जाता है कि सीरिया में असद सरकार के खिलाफ संघर्ष के बाद से उनके परिवार की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई।. इस कालेधन के स्रोत और असद के परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं. हालांकि असद ने हमेशा अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सऊदी अखबार ऐलाव के अनुसार उनकी संपत्ति सीरिया के 7 साल के बजट के बराबर है.

असद के तख्तापलट से सीरिया की नई शुरुआत

बशर अल-असद के शासन के अंत के साथ सीरिया में एक नई शुरुआत की संभावना बनती है. अब विद्रोहियों के कब्जे में सीरिया की सत्ता आ चुकी है और जनता को एक नई दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर मिल सकता है. हालांकि असद की वापसी का कोई संकेत नहीं है, लेकिन उनके भागने से देश में एक नया राजनीतिक रूपरेखा बन सकता है.

ये भी पढ़ें: पति की संपत्ति में हिंदू महिलाओं का कितना हक? अब सुप्रीम कोर्ट सुलझाएगा सालों पुराना विवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *