बांग्लादेश एयरफोर्स जेट क्रैशः घायलों के इलाज के लिए चीन ढाका भेजेगा अपनी मेडिकल टीम

बांग्लादेश एयरफोर्स जेट क्रैशः घायलों के इलाज के लिए चीन ढाका भेजेगा अपनी मेडिकल टीम


बांग्लादेश एयरफोर्स जेट क्रैश मामले को लेकर राजधानी ढाका स्थित चीनी दूतावास ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक बयान जारी किया है. चीनी दूतावास ने अपने बयान में कहा कि चीन की सरकार बांग्लादेशी वायुसेना के जेट क्रैश के जलने वाले मरीजों के इलाज के लिए कल शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को एक मेडिकल टीम भेज रही है.

दूतावास ने कहा, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के अनुरोध पर चीन की इमरजेंसी मेडिकल टीम गुरुवार (24 जुलाई, 2025) की शाम में ढाका पहुंचेगी और इसके बाद घायलों का इलाज शुरू कर देगी. इस आपातकालीन मेडिकल टीम में पांच बर्न स्पेसलिस्ट डॉक्टर और कई नर्सें शामिल हैं.” चीन की आपातकालीन मेडिकल टीम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी का दौरा भी करेगी. 

भारत और सिंगापुर की मेडिकल टीम भी पहुंची ढाका

वहीं, बुधवार (23 जुलाई, 2025) की रात जेट क्रैश में जलने वाले पीड़ितों के इलाज के लिए भारत से एक मेडिकल टीम ढाका पहुंच चुकी है. इससे पहले, सिंगापुर ने भी एक मेडिकल टीम को रवाना किया था. जिसने ढाका पहुंचकर घायल मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है.

आईसीयू में 13 लोग मरीज लड़ रहे जिंदगी की जंग

बांग्लादेश की स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार (21 जुलाई, 2025) को बांग्लादेश के उत्तर दियाबाड़ी स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुए बांग्लादेशी वायुसेना के जेट क्रैश में बुधवार (23 जुलाई, 2025) तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इस भयानक जेट क्रैश के तीन दिन बाद यानी बुधवार (23 जुलाई) को 13 गंभीर रूप से घायल लोगों आईसीयू में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे है. इन 13 लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार की शाम 7:15 बजे तक राजधानी ढाका के पांच अस्पतालों में कुल 57 लोग भर्ती थे, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया कि कुल मरीजों में से 45 मरीज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में भर्ती थे, इनमें से आठ की हालत गंभीर है और उनका आईसीयू में विशेष इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा, कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में नौ मरीज भर्ती थे, जिनमें से चार आईसीयू में थे. कुवैत बांग्लादेश फ्रेंडशिप गवर्नमेंट हॉस्पिटल, शहीद मंसूर अली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और ह्यूमन एड रिसर्च लैब एंड हॉस्पिटल में एक-एक मरीज भर्ती हैं. हालांकि, ह्यूमन एड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज भी आईसीयू में है.

यह भी पढ़ेंः Thailand and Cambodia: भारत के पड़ोस में छिड़ी जंग, भयंकर गोलीबारी के बाद एयर स्ट्राइक, थाईलैंड ने F-16 से कंबोडिया का सैन्य ठिकाना किया तबाह, 9 की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *