बांग्लादेश की करेंसी पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें, शेख मुजीबुर रहमान हुए ‘गायब’

बांग्लादेश की करेंसी पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें, शेख मुजीबुर रहमान हुए ‘गायब’


Bangladesh New Currency Note: बांग्लादेश ने रविवार (1 जून, 2025) से नए बैंक नोट जारी करना शुरू कर दिया है. इन नए करेंसी नोटों पर अब पूर्व प्रधानमंत्री और संस्थापक पिता शेख मुजीबुर रहमान की फोटो नहीं होगी. इसकी जगह हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरों को तवज्जो दी गई. शेख मुजीबुर रहमान शेख हसीना के पिता भी हैं.

शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने और देश में राजनीतिक संकट के बाद, बांग्लादेश बैंक ने पिछले साल घोषणा की थी कि वे नए नोट जारी करने की दिशा में काम करेंगे. न्यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने कहा कि नई मुद्रा बांग्लादेश के प्राकृतिक परिदृश्य और ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित करने पर केंद्रित होगी.

अलग-अलग कीमत के नोट किए जाएंगे जारी

उन्होंने कहा, “नई सीरीज और डिजाइन के तहत, नोटों पर कोई ह्यूमन फोटो नहीं होगा, बल्कि नेचुरल लैंडस्केप और पारंपरिक स्थल प्रदर्शित होंगे.” एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक नोटों में हिंदू, बौद्ध मंदिरों, स्वर्गीय जैनुल आबेदीन की कलाकृति और राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीरें शामिल होंगी, जो 1971 के मुक्ति युद्ध के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं. 

बांग्लादेश बैंक ने तीन अलग-अलग कीमत के नोट जारी किए हैं. खान ने कहा, “नए नोट केंद्रीय बैंक के मुख्यालय से जारी किए जाएंगे और बाद में देश भर में इसके अन्य कार्यालयों से जारी किए जाएंगे. नए डिजाइन वाले अलग-अलग कीमत के नोट चरणों में जारी किए जाएंगे.”

कब-कब बदली गई बांग्लादेश की करेंसी?

यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश ने अपनी मुद्रा बदली है. 1972 में पाकिस्तान से आज़ाद होने के बाद देश ने अपनी मुद्रा बदली थी. इन नोटों पर नए बने देश का नक्शा छपा था. इन नोटों के बाद, नए मूल्यवर्ग के नोटों पर अवामी लीग के नेता शेख मुजीबुर रहमान का फोटो छापा गया था. 

ये भी पढ़ें: शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेशी ट्रिब्यूनल में चार्जशीट दायर, यूनुस सरकार ने क्या-क्या लगाए आरोप?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *